Thursday, August 7, 2025
spot_img
HomeMarqueeबांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर हो रहे अत्याचारों के विरोध में विशाल...

बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर हो रहे अत्याचारों के विरोध में विशाल आक्रोश प्रदर्शन

छावनी के शहीद स्थल शुक्रवार को हिंदू रक्षा समिति एवं हरैया विधायक अजय सिंह तथा हिन्दू जन मानस 
बांग्लादेश में हिंदुओं , दलितों, बौद्ध भिक्षुओं, साधु संतों, बहन – बेटियों के ऊपर हो रहे अत्याचारों के विरोध में शहीद स्थल छावनी से महाराजा जालिम सिंह किला अमोढ़ा तक जन आक्रोश प्रदर्शन मशाल जुजूस निकाला गया एक गंधे पर बंगलादेश के पीएम का पुतला बनाकर छावनी शहीद स्थल से  छावनी राम जानकी मार्ग होते हुये आक्रोश प्रदर्शन अमोढ़ा राजा जालिम सिंह किले पर समाप्त हुआ विधायक अजय सिंह ने कहा बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के विरूद्ध हिन्दू रक्षा समिति के बैनर तले शुक्रवार को आक्रोश प्रदर्शन किया जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे  विरोध प्रदर्शन शहीद स्थल छावनी से महाराजा जालिम सिंह किला अमोढ़ा पर जाकर समाप्त हुआ विगत कुछ दिनों से बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के आंदोलन के दौरान हिंदू, बौद्ध तथा वहां के अन्य अल्पसंख्यक समुदायों के साथ हो रही हिंसा की घटनाओं पर हिन्दू जन मानस गंभीर चिंता व्यक्त करता है
बांग्लादेश में हिंदू तथा अन्य अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की लक्षित हत्या, लूटपाट, आगजनी, महिलाओं के साथ जघन्य अपराध तथा मंदिर जैसे श्रद्धास्थानों पर हमले जैसी क्रूरता असहनीय है, हिन्दू रक्षा समिति घोर निंदा करता है। हिंदू रक्षा समिति बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से अपेक्षा करता है कि वह तुरंत सख्ती से ऐसी घटनाओं पर रोक लगाये और पीड़ितों के जान, माल व मान के रक्षा की समुचित व्यवस्था करे। बांग्लादेश की परिस्थिति में एक पड़ोसी मित्र देश के नाते सुयोग्य भूमिका निभाने का प्रयास कर रही भारत सरकार से आग्रह करता है कि बांग्लादेश में हिंदू, बौद्ध आदि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु हरसंभव प्रयास करे इस मौके पर विक्रमजोत प्रमुख के० के० सिंह, विहिप के दिनेश मिश्र,भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष पवन कसौधन, जय प्रकाश तिवारी, लाल बहादुर पासवान, सत्यप्रकाश यादव, राजनरायन मिश्र सहित अन्य मौजूद रहे I
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular