Friday, July 25, 2025
spot_img
HomeEducationHTET Exam Date 2025: हरियाणा टीईटी एग्जाम 26 एवं 27 जुलाई को...

HTET Exam Date 2025: हरियाणा टीईटी एग्जाम 26 एवं 27 जुलाई को होगा आयोजित, चेक करें परीक्षा पैटर्न

सरकार की ओर से हरियाणा टीईटी एग्जाम डेट के प्रस्ताव स्वीकार करने के बाद बोर्ड की ओर से एग्जाम डेट की घोषणा कर दी गई है। साझा की गई डिटेल के मुताबिक हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET 2024 Exam) 26 एवं 27 जुलाई 2025 को आयोजित किया जायेगा। एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से कुछ दिन पूर्व ऑनलाइन उपलब्ध करवाए जायेंगे।

हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए लिए बड़ी खबर है। बोर्ड चेयरमैन और सचिव की ओर से कुछ समय पूर्व ही एचटेट परीक्षा 2024 को 26 और 27 जुलाई को कराने का प्रस्ताव सरकार के पास भेजा गया था जिसे अब स्वीकार कर लिया गया है। अब हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) की ओर से इस एचटीईटी परीक्षा 2024 का आयोजन इन्हीं डेट्स में राज्य के विभिन्न जनपदों के निर्धारित सेंटर्स पर करवाया जायेगा।

बोर्ड परीक्षाओं की वजह से हुई देरी

आपको बता दें कि एचटीईटी एग्जाम 2024 बोर्ड एग्जाम के चलते लेट हुई थी। बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन एवं उसका रिजल्ट जारी होने के बाद अब बोर्ड की ओर से इस परीक्षा के आयोजन की तैयारियां शुरू कर एग्जाम डेट की घोषणा कर दी गई है।

एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पूर्व होंगे जारी

आवेदनकर्ताओं के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पूर्व ऑफिशियल वेबसाइट पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जायेंगे। उम्मीदवार नीचे दी जा रही स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर पाएंगे।

  • हरियाणा टीईटी एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक साइट पर जाना होगा।
  • ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर एडमिट कार्ड कार्ड के एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करके सबमिट करना होगा।
  • जानकारी सबमिट करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा।
  • अब आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल सकेंगे।

दो शिफ्ट में आयोजित होगा एग्जाम

पिछले पैटर्न को देखें तो हरियाणा टीईटी परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक एवं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा अपरान्ह 3 बजे से 5:30 बजे तक संपन्न करवाई जाएगी।

अभ्यर्थी ध्यान रखें कि वे परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड एवं एक वैलिड पहचान पत्र (आधार कार्ड/ पैन कार्ड/ वोटर आईडी कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ पासपोर्ट में से एक) अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं, बिना एडमिट कार्ड एवं पहचान पत्र के आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी। एग्जाम से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए अभ्यर्थियों को समय समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular