नई दिल्ली। गौतम गंभीर ने कहा है कि मुझे पार्ट टाइम MP बोलने वाले खुद गरीबों के लिए क्या करते हैं? मैं 5 कम्युनिटी किचन चलाता हूं, जहां हर दिन हजार लोग 1 रुपए देकर भरपेट खाना खाते हैं। हर किचन पर 30 लख रुपए प्रति माह का खर्च आता है। इस हिसाब से प्रतिवर्ष 3.6 करोड़ रुपए मुझे कम्युनिटी किचन के लिए देने होते हैं। मुझे 12 घंटे तक बैठकर कमेंट्री करने का कोई शौक नहीं है। 42 साल की उम्र में लीजेंड्स क्रिकेट लीग खेल रहा हूं, जिसके लिए घंटों प्रैक्टिस करनी पड़ती है। मुझे तो अब क्रिकेट में कहीं और मौका नहीं चाहिए। फिर भी खेल रहा हूं, ताकि कम्युनिटी किचन का खर्च निकाल सकूं। मेरे घर पर कोई पैसों का पेड़ नहीं है। मैं मेहनत करता हूं, ताकि गरीबों के पेट में अन्न का दाना जाए। गंभीर के बयान पर अपनी राय जरूर रखें। क्या गौतम को पार्ट टाइम MP बोलना सही है?
गौतम गंभीर कैसे चलाते हैं कम्युनिटी किचन? पार्ट टाइम एमपी बोले जाने पर दी प्रतिक्रिया
Also read