अवधनामा संवाददाता
माँ रोज लगाती है थाने का चक्कर
कुशीनगर। लापता नाबालिग युवक को ढूढने में कसया पुलिस नाकाम साबित होती दिख रही है। 15 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस युवक का पता नही लगा पाई है। विभागीय भी सूत्र बताते है कि पुलिस को युवक का अबतक कोई सुराग हाथ नही लग पाया है। हालांकि पुलिस ने नाबालिग के माँ की तहरीर पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर दिया है।
बतादें कि जिले के कसया पुलिस को दी गई तहरीर में रुकशाना पत्नी शहीद, मिश्रौली वार्ड नम्बर-23 माधवपुरम निवासी ने कहा है कि मेरा नाबालिग लड़का रिजनवां उम्र 15 वर्ष, 12 जून को 12 बजे दिन में कसया बाजार गया था। रिजनवां की खोज-बीन रिश्ते नाते सहित सभी जानने और पहचाने वालो में किया है। लेकिन तबसे उसका कही कुछ पता नही है। पुलिस को रुकशाना ने अपने नाबालिग लड़के का पता लगाने के लिए तहरीर देकर कई चौकठो पर माथा टेकी, जिसके बाद पुलिस ने 17 जून को नाबालिग युवक के अपहरण का मुकदमा पंजीकृत कर दिया। वही लापता रिजनवां की माँ पिछले 15 दिनों से रोज थाना पहुँचकर अपने नाबालिग लड़के के मिलने के लिए पुलिस से गुहार लगती है, और हर रोज पुलिस का भी यही जबाब रहता है कि विवेचना/कार्यवाई चल रही है। अब माँ भी अपने बेटे के साथ अनहोनी की आशंका जताने लगी है। इस सम्बंध में जब एसएचओ कसया आशुतोष तिवारी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मामले की जाँच-पड़ताल की जा रही है। अभी लापता नाबालिग का पता नही चल पाया है।