बीआरसी कार्यालय पर डंप पड़ी पाठ्य पुस्तकें कैसे हो छात्र-छात्राओं की पढ़ाई

0
148
अवधनामा संवाददाता
तिमाही परीक्षा का समय भी आ रहा नजदीक
 मिल्कीपुर – अयोध्या। परिषदीय विद्यालयों में तिमाही परीक्षा का समय भी आ गया है, दिसंबर माह के अंत में तिमाही परीक्षाएं प्रस्तावित है ,लेकिन अभी तक सभी बच्चों को सरकार की ओर से निशुल्क किताबें उपलब्ध नहीं हो सकी है। अप्रैल माह में नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने के बाद से विद्यार्थी पुरानी किताबों से ही काम चला रहे थे। करीब 5 माह बाद मिल्कीपुर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर कुछ किताबें प्राप्त हुई है। लेकिन अभी तक स्कूलों तक नहीं पहुंच सकी है।
मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के अमानीगंज, हैरिंग्टनगंज व मिल्कीपुर विकासखंड के 475 परिषदीय विद्यालयों में 61208 विद्यार्थी पंजीकृत है, शासन द्वारा सभी छात्र छात्राओं को किताबें वितरित करनी हैं।
जबकि अभी तक मिल्कीपुर में कक्षा 1से कक्षा 8 तक हिंदी,संस्कृत,अंक गणित व पर्यावरण के ही किताबें आई है ,वह भी अभी बीआरसी कार्यालय पर रखी हुई है। अमानीगंज शिक्षा क्षेत्र परिषदीय विद्यालयों में दी जाने वाली 70% किताबे आ गई है ,जिन का वितरण 2 दिन बाद करा दिया जाएगा। हैरिंग्टगंज क्षेत्र में कक्षा एक से कक्षा 8 तक प्राप्त हिंदी, संस्कृत ,पर्यावरण, अंकगणित किताबों का 26 विद्यालयों में वितरण कर दिया गया। फिलहाल अभी सभी विषय की किताबे छात्र छात्राओं को नहीं मिल सकी है।
 परिषदीय विद्यालयों के प्रति बच्चों का आकर्षण बढ़ाने के लिए ऑपरेशन कायाकल्प के तहत इन स्कूलों को अंग्रेजी स्कूलों की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है। इन विद्यालयों में बच्चों का अधिक से अधिक प्रवेश दिलाने के लिए विभाग द्वारा स्कूल चलो अभियान भी चलाया जाता है।
बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित परिषदीय स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को शासन द्वारा निशुल्क किताबें उपलब्ध कराई जाती है, इसके साथ ही उन्हें स्कूल ड्रेस व जूता- मोजा के लिए भी धनराशि उपलब्ध कराई जाती है। बीते दो सत्रों से इन बच्चों को समय पर किताबें ही नहीं मिल पा रही है ,वहीं इस वर्ष सितंबर माह में किताबें आना शुरू हुई है अभी तक सभी किताब नहीं आई है ,जबकि इसी माह के अंत तक तिमाही परीक्षा भी होनी है।खंड शिक्षा अधिकारी पंकज मिश्रा ने बताया कि जो किताबें प्राप्त हो गई हैं उनका जल्द वितरण कराया जाएगा।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here