हाट मिक्स प्लांट से त्रिलोकपुर में बढ़ा वायु प्रदूषण,जल जीवन मिशन की परियोजना को नुक्सान

0
6

रायबरेली -सुल्तानपुर मार्ग पर राष्ट्रीय राजमार्ग, स्थायी खंड,लोक निर्माण विभाग, सुल्तानपुर की ओर से त्रिलोकपुर गांव के पास स्थापित हाट मिक्स प्लांट से जल जीवन मिशन की ओर से संचालित ग्रामीण पेयजल योजना त्रिलोकपुर को भारी नुक़सान हो रहा है। हाट मिक्स प्लांट के कारण गांव में वायु प्रदूषण के खतरे लगातार बढ़ रहे हैं।

ग्रामीण पेयजल योजना त्रिलोकपुर फरवरी 2024मे संचालित हुई है।यह‌ जल परियोजना लगभग पांच हजार आबादी को जलापूर्ति करती है। यहां 517जल कनेक्शन हैं।

दिशा की पिछली बैठक में जल जीवन मिशन के कार्यों को लेकर आई जनशिकायतों के बाद सभी परियोजनाओं के स्थलीय निरीक्षण के लिए जनप्रतिनिधियों की एक कमेटी बनाई गई थी।

एम एल सी शैलेन्द्र प्रताप सिंह और पूर्व एम एल सी दीपक सिंह ने 21दिसम्बर को परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान ग्राम प्रधान की ओर से की गई शिकायतों का निस्तारण अभी तक नहीं हो पाया है।

ग्राम प्रधान ने उपरोक्त प्लांट से फ़ैल रहे प्रदूषण को दूर करने की शिकायत की थी।इस शिकायत का हल अभी तक नहीं हुआ है। वायु प्रदूषण से सोलर पैनल पर धूल जम जा रही है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here