कुशीनगर में भीषण सड़क हादसा, चार की मौत

0
157

अवधनामा संवाददाता

आंख का आपरेशन कराकर घर लौटते समय जोल्हिनिया के पास हुई हादसा

हादसे के बाद सड़क पर मची चीख पुकार, चार अन्य की हालत गंभीर

कुशीनगर। जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां हाटा कोतवाली क्षेत्र के जोल्हिनिया चौराहा पर रविवार की आधी रात को हुए हादसे में टेंपो सवार चार लोगों की मौत हो गई, इसमें तीन महिलाएं शामिल हैं। गंभीर रूप से घायल चार लोगों का इलाज गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। गोरखपुर के एक निजी अस्पताल से आंख का ऑपरेशन कराकर सभी लौट रहे थे, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की वजह कोहरा बताया जा रहा है।

हाटा कोतवाली क्षेत्र के शांखपार, पिड़रा, पैकौली के आठ लोग रविवार को गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने गए थे, देर शाम को अस्पताल से छुट्टी मिली। इसके बाद घर आने के लिए सभी लोग टेंपो से चल दिए। घना कोहरा होने के कारण रास्ते में फंस गए। सड़क पर दिखाई नहीं देने के कारण चालक धीरे-धीरे टेंपो चला रहा था। अभी वह हाटा कोतवाली के जोल्हिनिया के समीप हाईवे पर पहुंचे थे कि पीछे से तेज रफ्तार आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी तेज हुई कि टेंपो में सवार हाटा कोतवाली क्षेत्र के पिड़रा भेड़िहारी गांव की गुलाबी देवी (70), शंखापार माफी गांव की उषा देवी (55), पिड़रा गांव के श्रीराम (65), पैकौली लाला गांव की इंद्रावती देवी (70) मौत हो गई, जबकि शंखापार की सुमित्रा देवी, बांसकली, पिड़रा के मुनेश्वर, पैकौली की सुशीला गंभीर रूप से घायल हो गई। इनका इलाज गोरखपुर के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। इसकी खबर मिलते ही घर वालों में चीख पुकार मच गई। सीओ कुंदन सिंह ने बताया कि कोहरा के कारण हाइवे पर हादसा हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

चीख पुकार के बीच पहुंचा ढाबा संचालक, बना मददगार

घटना के वक्त सड़क पर चीख पुकार मची हुई थी। तेज आवाज सुनकर सड़क के किनारे एक ढाबा का संचालक मौके से पहुंचा और सड़क पर गिरे सभी लोगों को खींचकर बाहर करने लगा। उसके बाद 108 नंबर एंबुलेंस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची तीनों एम्बुलेंसों में लोगों को भरकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुकरौली लाया गया जहां डॉक्टरों ने सबकी गंभीर हालत देखते हुए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here