उत्कृष्ट आयोजन से बढ़ाना है गोरखपुर व यूपी का मान : खेल मंत्री

0
768

 

खेल मंत्री व एसीएस खेल ने लिया रोइंग प्रतियोगिता की तैयारियों का जायजा

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के तहत रामगढ़ताल में 27 से 31 मई तक होगी रोइंग प्रतियोगिता

खिलाड़ियों की नई पौध तैयार करने का माध्यम भी बनेगी रोइंग प्रतियोगिता : एसीएस खेल

गोरखपुर । खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के तहत 27 से 31 मई तक रामगढ़ताल में होने वाली रोइंग प्रतियोगिता की तैयारियों का जायजा लेने प्रदेश सरकार के खेल मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव व अपर मुख्य सचिव (एसीएस) खेल नवनीत सहगल सोमवार शाम गोरखपुर पहुंचे। उन्होंने रोइंग प्रतियोगिता स्थल का सघन निरीक्षण किया और अधिकारियों संग बैठक कर हिदायत दी कि प्रतियोगिता के उत्कृष्ट आयोजन में कोई कोर कसर नहीं होनी चाहिए।

खेल मंत्री व एसीएस खेल ने रामगढ़ताल और वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि खिलाड़ियों व दर्शकों के लिए किसी भी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्थाएं होनी चाहिए जिससे देश के विभिन्न प्रांतों से आ रहे खिलाड़ी यूपी और गोरखपुर के बारे में अविस्मरणीय यादें लेकर लौटें। रोइंग प्रतियोगिता की तैयारियों की भौतिक प्रगति जानने के बाद खेल मंत्री व अपर मुख्य सचिव खेल ने एनेक्सी भवन में समीक्षा बैठक भी की।

समीक्षा बैठक में खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने आयोजन की तैयारियों की बिंदुवार अद्यतन प्रगति की जानकारी ली। उन्हें बताया है कि सभी कार्य लगभग पूर्णता की ओर हैं। जो भी काम शेष हैं, वे दो दिन में शत प्रतिशत पूरे हो जाएंगे। खिलाड़ियों के आने पर उन्हें शानदार माहौल का अनुभव होगा। उन्होंने कहा कि कहा कि खिलाड़ियों के रहने, खाने व परिवहन के इंतजाम उत्कृष्ट होने चाहिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में गोरखपुर में पहली बार रोइंग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता हो रही है। इसे सफल बनाने और भविष्य में वाटर स्पोर्ट्स के क्षेत्र में नए द्वार खोलने के लिए हम सबकी जिम्मेदारी बढ़ जाती है। टीम वर्क से इस जिम्मेदारी को पूरा कर पूरे देश में गोरखपुर और यूपी का मान बढ़ाना है। बैठक में अपर मुख्य सचिव खेल नवनीत सहगल ने कहा कि यह प्रतियोगिता पूरे यूपी के लिए शानदार अवसर है। रोइंग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता इस विशिष्ट खेल के क्षेत्र में पूर्वी उत्तर प्रदेश समेत समूचे राज्य में खिलाड़ियों की नई पौध तैयार करने का बड़ा माध्यम भी बनेगी।

इस अवसर पर मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी, जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश, सीडीओ संजय मीना, एसपी सिटी कृष्ण विश्नोई, एडीएम सिटी विनीत सिंह, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी रविंद्र मिश्रा, उप निदेशक संस्कृति डॉ मनोज गौतम, सीएमओ डॉ आशुतोष दूबे, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी आले हैदर, जिला सूचना अधिकारी प्रशांत श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here