अवधनामा संवाददाता
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के वरदानी भवन में होगा आयोजन
महावरदानी हॉल का उदघाटन व वरदानेश्वर शिवलिंग का पूजन कार्यक्रम आयोजित
ललितपुर। सुपर मार्केट स्थित अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकार भवन में सोमवार को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के वरदानी भवन द्वारा आयोजित कार्यक्रम की जानकारी देने के लिए एक पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया। पत्रकारवार्ता में बी.के. माया बहन व बी.के.प्रीति बहन ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय एक अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक संस्था है, जो पिछले 87 वर्षों से आध्यात्मिकता की मशाल सम्पूर्ण विश्व में मानव कल्याण हेतु मानवीय मूल्यों की स्थापना में संलग्न हैं और इसी तत्परता से कार्य कर रहीं हैं। इसी अभियान को लेकर संस्था पिछले 33 वर्षों से कार्य करते हुए संचालित है और 12 दिसंबर 2012 को स्थायी रूप से सेवा केन्द्र वरदानी भवन की स्थापना हुई। जहां हजारों भाई-बहनें विश्वविद्यालय की शिक्षाओं से अपने जीवन मे सकारात्मक जीवन, व्यसन मुक्त जीवन, तनाव जीवन जीने की कला सीखकर अपना जीवन बनाया है। यही खुशियां बिखेरने के लिए अनेक बहनों ने अपना जीवन ईश्वरीय सेवा में समर्पित कर दिया है। इसी क्रम में ललितपुर जिले से 9 बहनों ने अपना जीवन ईश्वरीय सेवा में समर्पित किया है और आज के दिन एक और कड़ी जुडऩे जा रही है। शहर के मोहल्ला तालाबपुरा निवासी विन्द्रावन यादव की पुत्री ब्रह्माकुमारी निशा, जो कि विद्यालय की शिक्षाओं से प्रेरित होकर अपना संपूर्ण जीवन ईश्वरीय सेवा में समर्पित करने जा रही हैं। जिसका दिव्य समर्पण, अलौकिक बंधन 12 दिसम्बर 2023 को ब्रह्माकुमारीज के मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश की क्षेत्रीय निर्देशिका एवं रोजयोग एज्युकेशन एण्ड रिसर्च फाउण्डेशन के प्रशासनिक सेवा प्रभाग की राष्ट्रीय संयोजिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी अवधेश बहिन की गरिमामयी उपस्थिति और जोन की वरिष्ठ दीदीयों बहनों के बीच परामात्मा शिव को अपना जीवन साथी स्वीकारते हुये आजीवन परमात्म सेवा में समर्पित करेंगी। साथ ही स्थानीय सेवा केन्द्र में नवनिर्मित महा वरदानी हॉल का उदघाटन एवं भवन के ऊपर वरदानेश्वर शिव लिंग का पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में ललितपुर में आध्यात्मिक ज्ञान का बीज बोने वाली बी.पंचशिला बहनें एवं बी.प्रियंका बहन का आशीर्वाद समारोह होगा। साथ ही ललितपुर जिले से अपना जीवन समर्पित करने वाली बी.के.रानी बहन, बी.के.गीता बहन, बी.के.मनीषा बहन, बी.के. किरन बहन, बी.के.प्रीति बहन, बी.के.पुष्पा बहन, बी.के.रूबी बहन एवं बी.के.विद्यासागर भाई का सम्मान एवं बधाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस दौरान बी.के.माया बहन, बी.के.प्रीति बहन, रामस्वरूप भाई, राहुल जैन नवभारत भाई, लक्ष्मी नारायण भाई के अलावा प्रेस क्लब संरक्षक सदस्य मंजीत सिंह सलूजा, संतोष शर्मा, अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू, महामंत्री अंतिम जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय जैन कल्लू व कोषाध्यक्ष रमेश रायकवार के अलावा अन्य पत्रकार साथी उपस्थित रहे।