होली मिलन समारोह: युवा दिलों की धड़कन हमारे आपके जयवर्धन: सांसद

0
26

जयवर्धन ने इटवा में होली मिलन समारोह का किया आयोजन

इटवा सिद्धार्थनगर। इटवा करहैया पुल स्थित यश पैलेस में होली मिलन समारोह हर्षोल्लास और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ आयोजित किया।सांसद ने आयोजक जय वर्धन तिवारी को सफल आयोजन की बधाई व भीड़ देख गदगद लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि युवा दिलों की धड़कन आपके हमारे जयवर्धन। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद जगदंबिका पाल व चिन्कू यादव कुंवर आनंद सिंह समेत कई वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं शहर के गणमान्य लोग शामिल हुए।

समारोह में सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हुए, जिससे पूरा माहौल उत्सवी और रंगीन हो उठा। समारोह की शुरुआत होली गीत फगुआ गीत व अबीर गुलाल वीरेंद्र दीवाना की मनमोहक प्रस्तुति होली गीत से हुई। अतिथियों का स्वागत जयवर्धन तिवारी ने अबीर-गुलाल लगाकर किया गया, जिसके बाद पारंपरिक लोकगीतों और ढोल-नगाड़ों की धुनों पर माहौल रंगीन रहा। इस मौके पर कलाकारों ने एक से बढ़कर एक होली गीत प्रस्तुत किये, फाग गीतों ने सबका मन मोह लिया। मुख्य अतिथि सांसद जंगदंबिका पाल ने कहा कि होली मेलजोल और सौहार्द का पर्व है। उन्होंने कहा कि जैसे विभिन्न रंग मिलकर सुंदर इंद्रधनुष बनाते हैं, वैसे ही समाज के सभी वर्ग एक साथ मिलकर विकास की राह पर आगे बढ़ सकते हैं।

उन्होंने सभी से समाज में शांति और भाईचारा बनाये रखने पर जोर दिया। सांसद ने कहा कि होली केवल रंगों का नहीं, बल्कि आपसी प्रेम, भाईचारे और सामाजिक समरसता का त्योहार है। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति हमें त्योहारों के माध्यम से एकजुट रहने और समाज में सौहार्द बनाये रखने की सीख देती है। उन्होंने सभी को गिले-शिकवे भुलाकर एकता का संदेश देने की अपील की और आने वाले समय में समाज के हर वर्ग के साथ मिलकर काम करने का संकल्प लिया। इस होली मिलन समारोह में अनिल जायसवाल, हरी यादव, माधव यादव करिया, मनोज मौर्या, राकेश त्रिपाठी, राधेरमण त्रिपाठी, मोना पाण्डेय, जेपी अग्रहरि, प्रभात जायसवाल, इन्द्रेसेन सोनी, जमींदार अग्रहरि, गजेंद्र प्रताप सिंह, आयुष दूबे, रामनिवास उपाध्याय, राजेन्द्र पाण्डेय, पंकज सिंह, सुनील अग्रहरि, लक्ष्मी रमण त्रिपाठी, केशव सिंह, राजेंद्र दुबे सहित लोग शामिल रहे।

0
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here