Tuesday, July 29, 2025
spot_img
HomeMarqueeहिज़ा हॉस्पिटल ने मनियारपुर में लगाया मुफ्त चिकित्सा शिविर, सैकड़ों ने कराया...

हिज़ा हॉस्पिटल ने मनियारपुर में लगाया मुफ्त चिकित्सा शिविर, सैकड़ों ने कराया ईलाज

सुल्तानपुर। लखनऊ स्थित हिज़ा हॉस्पिटल एक बार फिर अपने सेवा भाव के लिए सुर्खियों में है। हरदोई रोड पर लाल मस्जिद के पीछे स्थित यह हॉस्पिटल न केवल सस्ती दरों पर ईलाज मुहैया कराता है, बल्कि समय-समय पर मुफ्त चिकित्सा शिविर आयोजित कर लोगों की सेहत का भी ख्याल रखता है।

ऐसा ही एक नज़ारा रविवार को सुल्तानपुर जिले के मनियारपुर गांव में देखने को मिला, जहां कर्बला के शहीदों की याद में आयोजित जुलूस के मौके पर हिज़ा हॉस्पिटल की ओर से एक निशुल्क मेडिकल कैंप लगाया गया। कैंप में आए लोगों का ब्लड प्रेशर, शुगर सहित अन्य सामान्य रोगों का परीक्षण किया गया और उन्हें मुफ्त दवाइयां भी वितरित की गईं।

अस्पताल के संचालक डॉ. एसके रज़ा ने बताया कि “हमारा उद्देश्य सिर्फ इलाज करना नहीं, बल्कि समाज की सेवा करना है। हम लगातार विभिन्न गांवों और इलाकों में मुफ्त चिकित्सा शिविर आयोजित कर रहे हैं ताकि आम लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं आसानी से पहुंच सके।”

इस कैंप में डॉ. असद अब्बास, डॉ. दानिश मिर्ज़ा, डॉ. मोहम्मद नईम, ऑप्टोमेट्रिस्ट हसनैन हैदर समेत अस्पताल का पूरा मेडिकल स्टाफ मौजूद रहा और उन्होंने पूरी तन्मयता के साथ मरीजों का उपचार किया।

हिज़ा हॉस्पिटल की इस पहल को जुलूस में शामिल लोगों ने सराहा और इसे एक नेक कार्य बताते हुए डॉक्टरों और मेडिकल टीम का आभार जताया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular