हिन्दू योद्धा परिवार ने गौमाता गौशाला निर्माण को किया भूमि पूजन

0
439

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। हिन्दू योद्धा परिवार के संस्थापक व हिन्दू योद्धा गौमाता गौशाला व नंदीशाला के संचालक चौधरी विश सिंह काम्बोज ने आज गौशाला निर्माण हेतु साथियों समेत भूमि पूजन किया और गौरक्षा का संकल्प भी कराया।
आज दिल्ली रोड स्थित ग्राम चुनहेटी मंे जन सहयोग से बनने वाली हिन्दू योद्धा गौमाता गौशाला के लिए भूूमि पूजन किया। इस दौरान चौ.विश सिंह काम्बोज ने कहा कि गौमाता हम सबकी माता है और हमें इसकी रक्षा करनी चाहिये। गाय जब तक दुधारू होती है, तब तक तो पशुपालक उसे पालते हैं, लेकिन जब वह दूध देना बंद कर देती है तो उसे खुले में छोड़ देते हैं। आवारा गौमाता की रक्षा के लिए गौशाला का निर्माण कराया जा रहा है, ताकि कोई भी उनका अवैध कटान न कर सकंे।
चौधरी विश सिंह काम्बोज ने कहा कि किसी भी कार्य को सच्चे मन से किया जाये, तो वह जरूर पूर्ण होता है और गौमाता की रक्षा के लिये बनने वाली यह गौशाला जरूर ही अपनी सार्थकता सिद्ध करेगी। जो पशुपालक अपनी गाय को पालना नहीं चाहते व अपनी गायों को इधर-उधर न छोड़े, बल्कि उन्हें अपने ग्राम या शहर की नजदीकी किसी भी गौशाला में छोड़ दें। हिन्दू योद्धा परिवार क़ी महिला मोर्चा की वर्षा ने कहा कि शहर का सौभाग्य है कि गौमाता के लिए ऐसी गौशाला का निर्माण होने जा रहा है, जिसके माध्यम से आप राष्ट्र का निर्माण में सहयोग करेंगे और गौ माता की रक्षा कर सकेंगे।
जिलाध्यक्ष निशांत गुलाटी ने कहा कि आवारा पशुओं को बचाने की अपेक्षा से यह गौशाला बन रही है, जीव मात्र को बचाने का संकल्प लोगे, तो इस क्षेत्र का बहुत विकास होगा। महानगर अध्यक्ष हार्दिक वर्मा ने सभी हिन्दू योद्धाओ के साथ भूमि पूजन करवाया। इस अवसर पर निशांत गुलाटी, रवि गुजर, राहुल आर्य, विशु सिंह, रविशंकर, रोहित कटारिया, विश्व हिन्दू महासंघ के जिलाध्यक्ष पंकज शर्मा, गौ रक्षा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष रितिक सैनी, जिला मंत्री राकेश कोरी, महानगर प्रभारी विश्व हिन्दू महासंघ व अन्य हिन्दू योद्धा मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here