हिन्दू आन्दोलन एकता पार्टी ने की हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग

0
93
  • पूर्व पार्षद मो0 रईस ने बारह साथियों के साथ हिंदु ब्राह्मण युवक पर किया था जानलेवा हमला

लखनऊ।(Lucknow) हिन्दू एकता आन्दोलन पार्टी, उत्तर प्रदेश ने हिंदु ब्राह्मण युवक पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी कांग्रेस नेता व पूर्व पार्षद मोहम्मद रईस सहित बारह लोगों को तत्काल गिरफ्तार कर कड़ी काररवाई की मांग की है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के रायबरेली जनपद में गाड़ी टकराने की मामूली घटना होने के बाद आरोपी अपने एक दर्जन साथियों के साथ बीती छह जनवरी को पीड़ित हिंदु ब्राह्मण युवक के आवास पर पहुंच कर जानलेवा हमला कर दिया था। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संतोश रॉय ने इस हमले पर चिंता व्यक्त करते हुए कहाकि इस मामले में आरोपियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे उसके हौंसले बुलन्द हो रहे है और पीड़ित और उसका परिवार दहशत में है। पार्टी नेता ने चेतावनी देते हुये कहा कि यदि प्रशासन आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर सख्त कदम नहीं उठाया गया तो पार्टी प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिये बाध्य होगी। इस घटना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुये श्री रॉय ने बताया कि बीते छह जनवरी को सायं 3 बजे की है जब पीड़ित लव मिश्रा पुत्र श्री जे पी मिश्रा निवासी गांधी नगर रायबरेली उत्तर प्रदेश, स्कूटी से अपने घर आ रहे थे और मार्ग में मनिक सिनेमा के सामने तेजी से कांग्रेस का नेता एवं पूर्व पार्षद मोहम्मद रईस तेजी से अपनी मोटर सायकिल से आ रहा था और उसने लव मिश्रा की स्कूटी पर टक्कर मार दी और दोनों तरह से लोग गिर गए, तभी मोहम्मद रईस उठकर लव मिश्रा से हाथापाई करने लगा परन्तु स्थानीय लोगों ने समझाकर मामले को शांत करवा दिया। उसके उपरांत लव मिश्रा अपने घर आ गए परन्तु 10 मिनट उपरांत ही मोहम्मद रईस अपने 10-12 जेहादी साथियों  साथ वहां भी पंहुचा गया और घर के दरवाजे पर ही लोहे की राड एवं डंडों से जानलेवा हमला कर दिया और ऐसा करके सभी गुंडे भाग गए। उक्त मामले को स्थानीय थाना कोतवाली नगर में शिकायत पंजीकृत करवाई और चिकित्सा जांच भी करवाई परन्तु थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने आश्वासन दे दिया की कार्यवाही होगी परन्तु अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई जिससे लव मिश्रा का परिवार दहशत में है और कभी भी कुछ हो सकता है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here