प्रोजेक्ट उन्नति के लिए हिण्डाल्को रेणुकूट ‘‘सीएसआर इम्पैक्ट अवार्ड’’ से सम्मानित

0
169

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/रेणुकूट– हिण्डाल्को, रेणुकूट को ग्रामीण विकास के क्षेत्र में ‘प्रोजेक्ट उन्नति’ के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रतिष्ठित ‘‘डालमिया भारत-सीएसआर-बाक्स इम्पैक्ट अवार्ड-2023’’ से सम्मानित किया गया। विगत दिनों नई दिल्ली में आयोजित हुए पुरस्कार समारोह में प्रबंध निदेशक एवं सीईओ श्री महेन्द्र सिंघी, कमिशनरेट आफ टेक्निकल एजुकेशन, गुजरात सरकार के कमिशनर श्री बांछा निधि पाणी, उत्तर प्रदेश सरकार के रेवेन्यू सचिव श्री नवीन कुमार एव बीएमएल मुंजाल विश्वविद्यालय के अध्यक्ष सुश्री स्वाति मुंजाल ने उक्त पुरस्कार हिण्डाल्को के सीएसआर हेड श्री अविजित को प्रदान किया।
‘प्रोजेक्ट उन्नति’ के अन्तर्गत हिण्डाल्को को रेणुकूट एवं आस-पास के निर्धन निवासियों एवं ग्रामीणों के लिए एग्रीकल्चर डेवलपमेंट, वोकेसनल ट्रेनिंग, वाटरशेड मैनेजमेंट एवं हेल्थ केयर आदि की लाभकारी योजनायें चलाकर उनकी आय में वृद्धि करना था जिससे कि उनके जीवन में सकारात्मक और स्थायी सामाजिक प्रभाव पड़े। ‘‘सीएसआर इम्पैक्ट अवार्ड’’ उन संगठनों और परियोजनाओं को मान्यता देते हैं जिन्होंने कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी के माध्यम से सकारात्मक और स्थायी सामाजिक प्रभाव पैदा किया है।
हिण्डाल्को को मिले उक्त प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए हिण्डाल्को के क्लस्टर प्रमुख श्री एन0 नागेश एवं क्लस्टर एचआर हेड श्री जसबीर सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने सीएसआर टीम को बधाई देते हुए आगे भी इस प्रकार के प्रोजेक्ट निरंतर चलाने के लिए प्रेरित किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here