अवधनामा संवाददाता
बेटी बचाने के लिये रोकना होगा बाल विवाह : जिलाधिकारी
ललितपुर। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस (11 अक्टूबर) के अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान एवं हस्ताक्षर अभियान के अंतर्गत कलैक्ट्रेट सभागार में हस्ताक्षर कर एवं शपथ दिलाकर अभियान को गति प्रदान की गई। मौके पर आला अधिकारियों ने भी अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जनपद में विभिन्न स्थानों पर कन्या जन्मोत्सव एवं महाविद्यालय स्तर पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। मौके पर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रोबेशन अधिकारी द्वारा महिलाओं के कल्याण हेतु संचालित योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया गया तथा उपस्थित अधिकारीगणों से इस सम्बंध में आम जन मानस को जागरुक करने की अपील की गई। मौके पर जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, सीओ सिटी सहित विभिन्न अधिकारी, कर्मचारियों ने हस्ताक्षर अभियान में प्रतिभाग कर हस्ताक्षर किये।