जरूरतमंदों की मदद सबसे बड़ी सेवा है– करतार

0
138

अवधनामा संवाददाता

रामू समाज सेवा समिति ने बाँटे 300 कंबल, दी शिक्षक सूर्य प्रकाश को श्रद्धांजलि।

सुलतानपुर।ठंड के मौसम में जरूरतमंदों की मदद ही सबसे बड़ी सेवा है. यह बातें वरिष्ठ समाजसेवा करतार केशव यादव ने कहीं. वे रामू समाज सेवा समिति द्वारा आयोजित कंबल वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहें थे. इस अवसर पर दिवंगत शिक्षक सूर्य प्रकाश द्विवेदी को श्रद्धांजलि भी दी गई।
दुबेपुर ब्लॉक के मुरलीनगर बाजार में रविवार को आयोजित 24 वें कंबल वितरण में श्री यादव ने कहा की समाज सेवा में अग्रणी जय प्रकाश पांडे उर्फ़ रामू की याद में प्रतिमा स्थापना की जानी चाहिए. सरदार ब्लबीर सिंह ने कहा की परमात्मा से लगाव ही सदमार्ग पर लें जाता है. वरिष्ठ अधिवक्ता जीतेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा की गरीब मजलूम की सेवा करके ही रामू अमर हो गये है ऐसे समारोह निरंतर आयोजित होने चाहिए. समिति ने सहयोग कुंज के लिए आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया. इस अवसर परसूर्य प्रकाश पांडे रविंद्र पांडे ने भी सम्बोधन किया. रमाकांत पाण्डेय के संचालन में राज कुमार पाण्डेय , राकेश शुक्ला,राजेश पाण्डेय, मनोज पाण्डेय, विनोद तिवारी, जेपी मिश्रा , डॉ पवन यादव,मो. रिज़वान्, आशीष पाण्डेय, राकेश पाल, चन्दर पाल, विधायक जी, रामचंद्र सोनी , राजन्या ज्वेलर्स ने मुख्य योगदान दिया. सभा का समापन में दो मिनट का मौन रख सूर्यप्रकाश द्विवेदी को श्रद्धांजलि दी गई।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here