हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, अफगानिस्तान में पांच सैनिकों समेत नौ की मौत

0
64

अफगानिस्तान (Afghanistan ) में सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त (Helicopter crashes ) हो गया। इसमें नौ अफगान सैनिकों (Afghan soldiers ) की मौत हो गई। यह हादसा मैदान वरदक जिले (Varadak district)  में हुआ। रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defense ) ने बृहस्पतिवार (Thursday ) को एक बयान में बताया कि एमआई-17 हेलीकॉप्टर में चालक दल के चार सदस्यों के साथ पांच सैनिक सवार थे।

प्रांत के बहसूद जिले में हेलीकॉप्टर उस समय दुर्घटनाग्रस्त (Crashed) हो गया, जब वह एक घायल सैनिक को लेने जा रहा था। मंत्रालय (Ministry ) ने इसके अलावा सिर्फ यह कहा कि हादसे (Accidents ) की जांच चल रही है। रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defense ) के एक बयान के मुताबिक, वह दुर्घटना की जांच कर रहे हैं। वायु सेना के मुताबिक, हेलीकॉप्टर टेक ऑफ के समय रॉकेट से टकरा गया था।

काबुल (Kabul ) में बृहस्पतिवार (Thursday) को एक सरकारी बस को निशाना बनाकर किए गए बम धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई और 11 घायल हो गए। काबुल (Kabul )  के पुलिस प्रवक्ता ने हताहत लोगों के आंकड़े की पुष्टि की है। एक अन्य अधिकारी ने कहा कि बस अफगान के सरकारी कर्मचारियों को ले जा रही थी। यह हमला उस समय हुआ जब अफगान सरकार, (Afghan government ) तालिबान (Taliban )और संयुक्त राज्य अमेरिका (United States) और रूस सहित प्रमुख देश, अफगान शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए हिंसा में कमी लाने के लिए मास्को में इकट्ठा हुए थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here