मंत्री दारा सिंह चौहान से मिले हीरा ठाकुर साथ में मौजूद रहे अलीम राईन

0
141

Heera Thakur met with Minister Dara Singh Chauhan.

आदिल तनहा (अवधनामा संवाददाता)

बाराबंकी। (Barabanki) प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान से पिछड़ा आयोग के मंत्री हीरा ठाकुर उनके आवास  पर होली मिलने पहुंचे हीरा ठाकुर ने दारा सिंह चौहान को पुष्पों का गुलदस्ता देते हुए फोटो भी खिंचवाई  इसके अलावा  पुष्पों का गुलदस्ता लेकर दारा सिंह चौहान काफी खुश दिखे उसके बाद दोनों मंत्रियों ने  कई घंटे तक बैठकर चर्चा की  सूत्रों की मानें तो इस चर्चा में  पार्टी को और ज्यादा विस्तार से कैसे बढ़ाया जाए इस मसले को लेकर चर्चा की गई तो वही  सोशल डिस्टेंसिंग  का भी पालन किया गया , इस दौरान  हीरा ठाकुर तथा वरिष्ठ भाजपा नेता अलीम राईन मौजूद रहे अलीम राईन ने बताया कि मंत्री दारा सिंह चौहान से मंत्री हीरा ठाकुर मिले और कई घंटों तक पंचायत चुनाव ब्लॉक प्रमुख चुनाव व अन्य मुद्दों पर बातचीत किया इसके बाद होली मिलन कर चर्चा को खत्म किया । उन्होंने बताया कि दोनों मंत्री एक दूसरे से मिलकर काफी खुश दिखे और एक दूसरे से गले लगते हुए एक दूसरे को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here