अवधनामा संवाददाता
प्रधानाचार्य मरियम बोलीं- जिलाधिकारी से मिली प्रेरणा
उत्कृष्ट स्वच्छ विद्यालय’ पुरस्कार समारोह का आयोजन
बांदा। स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाया जा रहा है। अपने क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले सरकारी कर्मचारियों, संस्थाओं व स्वयंसेवियों को सम्मानित किया जा रहा है। इसीक्रम में नरैनी रोड स्थित हिरा मॉडल स्कूल को ‘उत्कृष्ट स्वच्छ विद्यालय’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जल शक्ति मंत्री रामकेश निषाद ने प्रधानाचार्य मरियम खान स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
शिक्षा विभाग द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जिले के समस्त विद्यालयों को अलग-अलग श्रेणी में स्वच्छ विद्यालय सम्मान में सम्मानित किया। मंत्री श्री निषाद ने कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं। उन्हें यहां शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार भी दिए जाते हैं। छोटी-छोटी अच्छी आदतें आगे चलकर बच्चों के जीवन में बड़ा बदलाव करती हैं। प्रधानाचार्य मरियम ने बताया कि स्वच्छ जल के लिए उनके स्कूल को सम्मान मिला है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा जल प्रबंधन के लिए बेहतर काम किया जा रहा है। उन्हीं की प्रेरणा से उन्होंने स्कूल में जल प्रबंधन के कार्य किए हैं। इस मौके पर सांसद आरके सिंह पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल, नरैनी विधायक ओम मणि वर्मा इत्यादि मौजूद रहे।