न्यूयॉर्क व बोस्टन समेत कई शहरों में भारी बर्फबारी का अनुमान अमेरिकी तट की ओर बढ़ रहा शक्तिशाली तूफान

0
88

न्यूयॉर्क। (New York)  न्यूयॉर्क, (New York)  बोस्टन  (Boston ) और अमेरिका  (America )के पूर्वोत्तर  के कई अन्य शहरों में सोमवार  (Monday )को लगभग दो फीट (60.96 सेमी) बर्फ की चादर से ढक सकता है। इसका कारण एक शक्तिशाली  (powerful)  बर्फीला तूफान है, जो अमेरिकी तट  (American coast )की ओर बढ़ रहा है। राष्ट्रीय मौसम विभाग  (National Meteorological Department ) ने इसकी जानकारी दी है। रविवार (Sunday) देर रात से पूर्वोत्तर  (Northeast ) में बर्फबारी (Snowfall) शुरू होने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी पेंसिल्वेनिया, (Eastern pennsylvania) उत्तरी न्यू जर्सी, (Northern new jersey )दक्षिणी न्यूयॉर्क (South new york)  के कुछ हिस्सों में और दक्षिणी न्यू इंग्लैंड  (Southern new england )में 20 इंच से अधिक बर्फबारी का अनुमान है।

इस तूफान के कारण न्यूयॉर्क (New York)  में जनजीवन ठप पड़ सकती है। ऐसे में यहां सोमवार (Monday) को स्कूल बंद रहने की घोषणा कर दी गई है और कोरोना टीकाकरण  (Corona vaccination ) का काम भी प्रभावित हुआ है। न्यूयॉर्क  (New York)  के मेयर बिल डी ब्लासियो  (Mayor Bill de Blasio ) ने रविवार (Sunday) की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press conference)  के दौरान कहा कि स्कूल सोमवार (Monday) को बंद रहेंगे और अधिकारी कोरोना वायरस टीकाकरण  (Corona virus vaccination )के लिए अपॉइंट्मेंट्स रीशेड्यूल  (Appointments reschedule ) कर रहे हैं। सोमवार  (Monday) को चारों ओर भारी खतरा और कठिनाई होने वाली है।

मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक पूर्वोत्तर में यात्रा करने लायक स्थिति नहीं होने की उम्मीद है। सोमवार  (Monday) तक 50 मील प्रति घंटे (50 miles Per hour)  की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है। तूफान धीरे-धीरे मंगलवार (Tuesday)  रात को उत्तरी न्यू इंग्लैंड (Northern new england)  की ओर बढ़ जाएगा और बुधवार  (Wednesday ) को कमजोर पड़ जाएगा। कई क्षेत्रों में 2 इंच से अधिक बर्फ के साथ यह तूफान वाशिंगटन  (Washington ) डीसी  (DC )से टकराया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here