ट्रक और ऑटो की जोरदार टक्कर, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

0
127

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। हादसा बुढार में हुआ, जहां एक ट्रक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। चारों मृतक एक ही परिवार के है। वहीं हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए है, जिन्हें ईलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

जानकारी अनुसार घटना बुढ़ार थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात करीब दस बजे की है। यहां एनएच 43 के रुंगटा – पकरिया गांव के बीच अनूपपुर से शहडोल की ओर आ रहे ट्रेलर ट्रक और शहडोल से ओपीएम की ओर जा रहे ऑटो की आमने-सामने से भीषण भिड़ंत हो गई है। ऑटो में कुल 6 लोग सावर थे, जिसमें दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई । घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को मेडिकल कालेज 108 एंबुलेंस के सहारे भेजा गया है। जहां दो अन्य महिलाओं ने ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों के नाम रिया ,ममता, रोशनी व एक अन्य है। ऑटो चालक कुंज बिहारी व नेम चंद्र गंभीर रूप से घायल है। जिनका ईलाज मेडिकल कॉलेज शहडोल में जारी है।

बुढार थाना प्रभारी संजय जायसवाल ने बताया कि ऑटो और ट्रेलर में आमने-सामने भिड़ंत हुई है। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी थी। गाय को बचाने के चक्कर पलटी आटो को विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर वाहन ने कुचला है। परिवार में हुए डिलेवरी के दौरान आए नए मेहमान को देखने एक ही परिवार के 6 लोग सड़क हादसे का शिकार हो गए हैं। घटना के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया। पुलिस के अनुसार ट्रेलर में गिट्टी लोड है। घटना के बाद एनएच 43 में कुछ देर के लिए जाम लग गया था। पुलिस मौके पर पहुंची और जाम को खुलवाया है। ट्रेलर चालक के गिरफ्तारी के लिए एडीजीपी डीसी सागर ने 30 हजार के इनाम की घोषणा की है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here