Monday, March 17, 2025
spot_img
HomeMarqueeदीपदान कर कारगिल शहीदों को दी गयी भावभीनी श्रद्धांजलि

दीपदान कर कारगिल शहीदों को दी गयी भावभीनी श्रद्धांजलि

 

अवधनामा संवाददाता

नयी दिशा द्वारा शहीद स्मारक पार्क, कसया में हुआ आयोजन
कुशीनगर। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर विगत वर्षों की भांति नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान द्वारा मंगलवार की शाम को शहीद स्मारक पार्क, कसया में कारगिल शहीदों की स्मृति में दीपदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए अमर शहीदों को दो मिनट की भाव भीनी मौन श्रद्धांजलि अर्पित की गयी व राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समारोप हुआ। इस दौरान कारगिल शहीद अमर रहें, भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे भी लगे। शहीद स्मारक पार्क के अतिरिक्त नगर स्थित गाँधी जी, अमिय त्रिपाठी जी, चंद्रशेखर आजाद जी के प्रतिमा पर भी दीपदान किया गया।
कार्यक्रम वरिष्ठ होमियोपैथिक चिकित्सक डा0 नित्यानंद श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। संचालन सत्येंद्र कुमार मिश्र अतिथियों का स्वागत अभिषेक श्रीवास्तव व आभार उपाध्यक्ष इन्द्र कुमार मिश्र द्वारा किया गया। बारिश से प्रभावित प्रतिकूल मौसम के बावजूद नगर के अधिकांश राष्ट्रप्रेमियों ने कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दी। इनमें डॉ0 गौरव तिवारी, त्रिलोकी नाथ श्रीवास्तव, प्रज्ञान, उत्सव, डॉ0 अभय राय, सुरेश गुप्त, नागेंद्र तिवारी, आशुतोष मिश्र, आनंद मालवीय, हरगोविंद राव, कृष्ण चंद्र तिवारी, राजन जायसवाल, अश्वनी शुक्ल, विवेक द्विवेदी, राजन जायसवाल, ममता कश्यप, डॉ अनिल सोनी, अशोक दुबे, ध्रुव कुमार, रमेश जायसवाल, आलोक तिवारी, डॉ0 सौरभ द्विवेदी, राजेश कुमार गुप्त, ऋषिकेश मिश्र, अनिरुद्ध त्रिपाठी, अरुणेश मिश्र एवं संस्था सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र इत्यादि उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular