मंडल रेल प्रबंधक गगन गोयल ने किया शिविर का शुभारंभ
प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर देशभर में 75 हजार शिविर
आगरा। स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत बुधवार को उत्तर मध्य रेलवे मंडल में विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। मंडल रेल प्रबंधक गगन गोयल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
यह शिविर रेलवे ऑफिसर्स क्लब में महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती इशानी गोयल, अपर मंडल रेल प्रबंधक प्रनव कुमार तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर प्रसाद की उपस्थिति में संपन्न हुआ। शिविर में मैट्रो हॉस्पिटल फरीदाबाद और मंडलीय रेलवे चिकित्सालय आगरा की चिकित्सा टीमों ने महिलाओं की जांच की।
डॉ. देवयानी सुरंगी ने स्वास्थ्य जागरूकता वार्ता में महिला कर्मचारियों को संतुलित आहार, नियमित जांच, जीवनशैली सुधार और एनीमिया जैसी बीमारियों की रोकथाम पर मार्गदर्शन दिया। कुल 172 महिलाओं की जांच हुई। जिनमें ऑन्कोलॉजी-19, स्त्री रोग-20, हृदय रोग-71 और आर्थोपेडिक-62 केस शामिल रहे।
अभियान के प्रमुख फोकस में उच्च रक्तचाप, मधुमेह, एनीमिया और कैंसर की स्क्रीनिंग, मातृ एवं शिशु देखभाल, पोषण और मानसिक स्वास्थ्य पर जागरूकता सत्र, क्षय रोगियों के लिए निक्षय मित्र नामांकन ड्राइव तथा रक्तदान शिविर का आयोजन शामिल है।
कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाइव टेलीकास्ट से जोड़ा गया। प्रधानमंत्री के 75वें जन्मदिन पर आरंभ हुए इस राष्ट्रीय अभियान के तहत देशभर में 75 हजार से अधिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित हो रहे हैं। इसमें महिलाओं और बच्चों के लिए हीमोग्लोबिन, रक्तचाप, डायबिटीज और गर्भाशय संबंधी जांचों के साथ औषधि वितरण और विशेषज्ञ परामर्श की सुविधा दी जा रही है।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक गगन गोयल ने कहा कि यह अभियान महिलाओं के स्वास्थ्य को सुदृढ़ कर परिवार और समाज को और मजबूत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।