जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने बताया कि राजकीय हवाई पट्टी अकबरपुर पर 22 से 24 फरवरी 2025 तक आयोजित हो रहे अम्बेडकरनगर विकास एवं विरासत महोत्सव 2025 में पहली बार 24 फरवरी 2025 को पूर्वाह्न 09 बजे से 12 बजे तक हेल्दी बेबी शो का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 06 माह से 02 वर्ष तक के बच्चे भाग ले सकते हैं। इस आयोजन में माता-पिता और अभिभावक आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, मुख्य सेविकाओं, आशा संगिनी एवं एएनएम बहनों के माध्यम से बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग के तहत शामिल हो सकते हैं। इस हेल्दी बेबी शो में बच्चों के टीकाकरण, वजन, ऊँचाई, छह माह तक स्तनपान और संस्थागत प्रसव जैसी बातों का ध्यान रखा जाएगा, साथ ही बच्चों के पोषण और स्वास्थ्य की जाँच कर उनके माता-पिता को सही पोषण और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी दी जाएगी। प्रतियोगिता में सबसे स्वस्थ बच्चे और उनके माता-पिता को पुरस्कृत किया जाएगा, जिसमें पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाले बच्चों को विशेष सम्मान दिया जाएगा तथा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को भी प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। प्रतियोगिता हेतु चयनित बच्चों की उम्र 06 माह से 02 वर्ष के बीच होना अनिवार्य है और वे बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग के किसी अधिकारी/कर्मचारी के परिवार से नहीं होने चाहिए। पंजीकरण सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जारी है, जिसकी अंतिम तिथि 23 फरवरी 2025 दोपहर 12 बजे तक निर्धारित है।
विरासत महोत्सव मे हेल्दी बेबी शो का होगा आयोजन
Also read