Friday, April 26, 2024
spot_img
HomeHealthउर्मिला सुमन-द फाउंडेशन के तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन 

उर्मिला सुमन-द फाउंडेशन के तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन 

उर्मिला सुमन- द फाउंडेशन के तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
अम्बेडकरनगर ।उर्मिला सुमन- द फाउंडेशन के तत्वावधान में अकबरपुर के बेवाना स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें  मुख्य अतिथि के रूप में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती सरिता गुप्ता जी उपस्तिथ रहीं ।
संस्था अध्यक्ष श्रीमती रीता ने कहा कि किसी भी परिवार में महिला हीं महिलाओं की दुश्मन होती है। अगर घर की सास , बहू को बेटी तथा बहू सास को मां समझे तो कभी विवाद हीं नहीं होगा, बिहार में महिलाओं की ही देन है जो बिहार जैसे राज्य में पूर्णतया शराबबंदी हो गयी है  महिला महिला का सम्मान करें तो ही असली में महिला दिवस सम्पन माना जाएगा।बेटियां को जरूरत है अपने सपनो को पूरी करने की । डॉ एन. सी. राम जी (स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी), डॉ सुधा वर्मा, डॉ पी. सी. वर्मा , श्वेता सिंह , मनीष वर्मा, नीरज अम्बेश,आनंद निगम जी के अलावा  आमजनमानस लोगों  की उपस्थिति रही । विद्यालय की बालिकाओं के साथ साथ उनके अभिभावकों को  निःशुल्क औषधि भी वितरित किया  ।
मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती सरिता जी ने बालिकाओं को नियमानुसार हर काम को करने को कहा चाहे वो खेल का क्षेत्र हो या पढ़ाई का ।स्वच्छता पर भी काफी जोर दिया ।
अंत मे बालिकाओं को सेनेटरी पैड भी वितरित किया गया। लगभग 100 बालिकाओं का निःशुल्क जांच किया गया । कार्येक्रम में राजन सुमन , श्वेता, जूही, प्रवीण गुप्ता, नीलम ,तृप्ति, ताहिरा,करुणेश, राजकुमार, अलका देवी(होस्टल वार्डन),अंकुर,विनोद,बबलू आदि लोग उपस्थित रहे।
मिन्नतुल्लाह खान की रिपोर्ट 
——————————————————————————————————————-
अगर आप भी चाहते है अपने मोबाइल पर खबर तो तुरंत इस 9918956492 नंबर को अपने फ़ोन में अवधनामा के नाम से सेव करे और हमे व्हाट्सप्प कर अपना नाम और जिला बताये और पाए अपने फोन पर लेटेस्ट खबरे 
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular