सीएमओ कार्यालय में पड़ताना से हुई स्वास्थ्य कर्मी की मौत, न्यायिक जांच की मांग

0
100

 

अवधनामा संवाददाता

पडरौना के एक होटल स्वास्थ्य कर्मी स्व मनोज को दी गई श्रधांजलि
कुशीनगर। मुख्यचिकित्साधिकारी विभाग में कार्यरत स्व0 मनोज कुमार की श्रद्धांजलि सभा बुधवार को पडरौना के एक होटल में आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश के संविदा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के प्रदेश अध्यक्ष आनंद प्रताप सिंह ने श्रद्धाजंलि दे कर शोक व्यक्त किया साथ ही स्व0 मनोज कुमार के मौत के कारण पर गहन चिंतन किया और दुःख व्यक्त किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि ये मुद्दा मिशन निदेशक से मिलकर बात करूंगा। स्व0 मनोज कुमार के घर जाकर सांत्वना दिया और दुःख व्यक्त किया। संयुक्त राज्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष प्रभुनन्दन उपाध्यक्ष ने कहा कि स्व0 मनोज के साथ घोर अत्याचार, अन्याय हुई है इसकी लड़ाई हम सब को मिल कर लड़नी चाहिए। एन एच एम संघ कुशीनगर सत्येंद्र पांडेय ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर जिलाधिकारी से मिल कर ज्ञापन देकर न्यायिक जांच मांग की और दोषी के ऊपर उचित कार्यवाही हो। पूर्व जिलाध्यक्ष एन एच एम संस्थापक डॉ मैनेजर यादव ने कहा कि घोर दुःख की बात है कि आज हमारा एक साथी मानसिक प्रताड़ना झेलते हुए हम लोगों के बीच से चला गया और हम कुछ नही कर सके ये बहुत ही शर्म की बात है। एन एच एम संरक्षक चंद्रशेखर यादव ने कहा कि मनोज भाई के साथ घोर अन्याय हुआ है हम सब मिल कर इसकी लड़ाई लड़नी है और जितना हो सके उनके परिवार की मदद की जाय और मदद दिलाई जाय। क्वालिटी मैनेजर डॉ रोहित जो मुख्य चिकित्साधिकारी विभाग में कार्यरत है कहा कि स्व0 मनोज के साथ उत्पीड़न हो रहा था ये बहुत ही दुःख की बात है इसका मैं कई बार विरोध भी किया उल्टे मेरे ऊपर कारवाही भी की गई इसके वावजूद मैं उनका साथ देता रहा। आरबीएसके जिलाध्यक्ष डॉ मकसूदन मिश्र ने कहा कि इसकी लड़ाई लड़ी जाएगी हम सब साथ है और साथ रहेंगे। संचालन डॉ वेदप्रकाश तिवारी ने किया।
इस अवसर पर डीइआईसी मैनेजर सूर्यप्रकाश सिंह, जिलामंत्री राजू यादव, जिला मीडिया प्रभारी प्रतिनिधि डॉ धनंजय मिश्र, डॉ संजय सिंह, डॉ अजय राय, डॉ सुमित मिश्र, डॉ मुकेश आर्या, डॉ सुभाष यादव, डॉ एस पी चंद्रा, डॉ विनोद सिंह, डॉ वीरेंद्र शर्मा, रवि, दीपक कनोजिया, डॉ नाजिया सुल्ताना, स्व0 मनोज के भाई पवन कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here