आरोग्य मेले में 582 पशुओं का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

0
222

अवधनामा संवाददाता

मथौली बाजार, कुशीनगर। विकासखंड मोतीचक के गांव नरायनपुर में पशुपालन विभाग द्वारा पंडित दीन दयाल उपाध्याय आरोग्य शिविर/मेले का आयोजन किया गया जिसमें 582 पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरण किया गया।

मेले का शुभारंभ मंगलवार को ग्राम प्रधान विनय कुमार द्वारा गौपूजन व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस मौके पर पशुधन प्रसार अधिकारी मोतीचक डॉ विवेक कुमार ने पशुपालकों सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दिया जिसमें क्रेडिट कार्ड योजना, पशु बीमा योजना व राष्ट्रीय गोकुल मिशन के अंतर्गत पशुओं में मुफ्त कृत्रिम गर्भाधान, खुरपका मुंहपका टीकाकरण आदि सेवाओं के बारे में जानकारी दिया तथा योजनाओं का लाभ उठाने को कहा। इस दौरान मेले में पहुंचे किसानों ने अपनी समस्याओं को भी चिकित्सकों के सामने रखा जिनका डॉ इशांत आनन्द ने विधिवत जानकारी देते हुए पशु पालकों को जागरूक किया और उपचार व समाधान के बारे में भी बताया। मेले में 165 बड़े व 427 छोटे पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरण किया। इस मौके पर तमाम पशुपालक व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here