Monday, March 3, 2025
spot_img
HomeMarqueeअंतिम व्यक्ति तक डबल इंजन की सरकार में स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही...

अंतिम व्यक्ति तक डबल इंजन की सरकार में स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही है- मोहन

 

अवधनामा संवाददाता

हाटा, कुशीनगर। चिकित्सा सेवा ऐसी सेवा है, जिसमें आप सामान्य जन की पीड़ा से सीधे जुड़ते है। समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक स्वास्थ्य की सभी सेवायें पहुँचनी चाहिये, ऐसी डबल इंजन की सरकार मंशा है।
उक्त बातें स्थानीय सीएचसी परिसर में आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेले को बतैर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुये विधायक मोहन वर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी स्तर की लापरवाही दण्डनीय होगी। विधायक द्वारा मेले में लगे सभी स्टालों का गहनता से निरीक्षण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये अपर मुख्यचिकित्साधिकारी डॉ ए एन ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत जन आरोग्य सहित स्वास्थ्य विभाग की सभी योजनाओं जैसे-संचारी रोग, टीबी रोग, एड्स रोग, परिवार नियोजन, कुष्ठ रोग आदि की सेवाएं उपलब्ध कराकर जनमानस का इलाज किया जा रहा है। दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री विभ्राट चंद कौशिक ने सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा फीता काटकर व माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित तथा दीप प्रज्वलित कर किया गया। अंत में सभी आगंतुकों के प्रति एमओआईसी डॉ एल बी यादव ने आभार ज्ञापित किया।
मेले में कुल 1280 व्यक्तियों को पंजीकृत कर उनका इलाज विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा की गयी। इनमें 391 लोगों की पैथोलॉजी जांच की गयी, बलगम की जांच 5 व्यक्तियों की,एक्सरे 11 लोगों की,कुष्ठ रोग 5 लोगो की, दन्त रोग 30 व्यक्तियों की,नेत्र रोग 25 व्यक्तियों की, कोविड का टीका 40 लोगो को लगा, आरटीपीसीआर जाँच 113 व 117 लोगों की एंटीजेन जांच की गयी। स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख स्टाल परिवार नियोजन, संचारी रोग, टीबी रोग, कुष्ठ रोग, लैब की जाँच, एड्स रोग, टेलीमेडिसिन, होमियोपैथी, आयुवेर्दिक के अलावा महिला कल्याण व बाल पुष्टाहार, खाघ एवं रसद, शहरी व ग्रामीण विकास, विकलांग कल्याण, आयुष विभाग, युवा कल्याण एवं खेल खुद, फूड सेफ्टी आदि के स्टाल लगे हुये थे। मेले में नायब तहसीलदार सुनील सिंह, ईओ नगर पंचायत अजय कुमार सिंह,डॉ वी प्रसाद, डॉ अजय सिंह, डॉ सूर्यभान कुशवाहा सर्जन, डॉ प्रशांत मल्ल, डॉ सुनील निषाद, डॉ आशुतोष मिश्र व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर राव आदि उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular