मतदाताओं को जागरूक करेंगे स्वास्थ्य नायक

0
177

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। एसडीएम/प्रभारी ईओ की अध्यक्षता में पालिका सभागार में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को दृष्टिगत रखते हुये मतदान दिवस 20 मई 2024 को शत-प्रतिशत मतदान किये जाने हेतु नगर पालिका के सभी 26 स्वास्थ्य नायकों के साथ बैठक आहूत की गयी। बैठक में वार्डवार प्रत्येक मतदाता सूची के अनुसार मतदाताओं से सम्पर्क कर मतदान हेतु प्रोत्साहित करने एवं मतदाताओं को मतदान का प्रतिशत बढ़ाये जाने के सम्बन्ध में जागरूक करने के निर्देश दिये गये। इस दौरान सिटी मैनेजर त्रिपाठी (डूडा) राकेश त्रिपाठी, कर निर्धारण अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, कार्यालय अधीक्षक रमाकान्त तिवारी, वरिष्ठ लिपिक रामसेवक बाल्मीकि, कु.सीमा कुशवाहा राजस्व निरीक्षक, बृजेश, रामू, विनीत (बाबा), जितेन्द्र, प्रदीप, प्रियंक, कपिल कुमार, संतोष कुमार, नवीन, विक्रम, अमरदीप, जागेश, अखिलेश, रजनीश, सनी, अमित, राजकुमार, लक्ष्मन, अजय कुमार, धीरेन्द्र कुमार, यशपाल, कुंजबिहारी, महेन्द्र, अशोक कुमार सहित पालिका के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here