अवधनामा संवाददाता
सबको मिले स्वास्थ्य और शिक्षा : ब्लॉक प्रमुख
सोनभद्र /चोपन स्थानीय विकास खंड परिसर में मंगलवार को आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख श्रीमती लीला देवी ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश सरकार हर वर्ग को उचित स्वास्थ्य सेवा देने के लिए कृत संकल्पित है प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में विकास की बयार बह रही है तथा आम जनमानस तक हर तरह की सुविधा पहुंच रही है। उन्होंने अधिकारियों से अपील की कि वह सबको स्वास्थ्य व शिक्षा की सुविधाएं मुहैया कराएं। चोपन नगर में यह स्वास्थ्य मेला 23 अप्रैल तक चलाया जाएगा। स्वास्थ्य मेले के दौरान केंद्र और प्रदेश सरकार की तरफ चलायी जा रही सभी योजनाओं की जानकारी अधिकारियों की तरफ से दी जाएगी।
इस मौके पर मेले के सोनभद्र अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमेश ठाकुर ने बताया कि समस्त ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य इकाइयों पर 19 से 23 अप्रैल के मध्य ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्टाल लगाकर मातृ शिशु स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, संचारी एवं गैर संचारी रोग संबंधी सेवाएं प्रदान की जा रही है। मंगलवार को चोपन में मेले में स्वास्थ्य संबंधी जांच एवं चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किया गया। इसी के साथ स्वास्थ्य मेलों में अन्य सहयोगी विभाग खाद्य विभाग, युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग, आयुष विभाग, शिक्षा विभाग, संस्कृति विभाग, महिला एवं बाल कल्याण विकास विभाग, ग्रामीण एवं शहरी विकास विभाग, दिव्यांग कल्याण विभाग तथा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, स्टेट एजेंसी फॉर कम्प्रीहेन्सिव हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम (साचीज) के द्वारा स्टॉल लगाकर अपने-अपने विभागों में संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी विस्तार पूर्वक आम नागरिकों को दी गयी |
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पहले आयुष्मान भारत ब्लॉक स्वास्थ्य मेले के आयोजन पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन ब्लॉक को सजाया गया था। स्वास्थ्य विभाग का पूरा अमला सुबह से ही मुस्तैद था। समय के साथ लोगों का भी सीएचसी परिसर में पहुंचना शुरू हो गया। परिसर में प्रवेश के साथ ही पंजीकरण काउंटर बनाया गया था। मेले में मातृवंदना योजना, आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, मातृ – शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की ओर से स्टाल लगायी गयीं। वही ओबरा लायंस क्लब के द्वारा ब्लड डोनेट भी किया गया| इस मौके पर डा. आर. एन. सिंह, खंड विकास अधीकारी सुनील सिंह, गुड्डू सिंह गोंड़, विद्यासागर, विजयशील सिंह आदि मौजूद रहे।
Also read