विधायक इलेवन को स्वास्थ्य विभाग ने फाइनल में दी मात

0
88

बीजापुर: (Bijapur) जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय मिनी स्टेडियम (Mini stadium) में विगत 28 जनवरी से आयोजित रात्रिकालीन (Nocturnal ) अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में गुरुवार (Thursday) को स्वास्थ्य विभाग (health Department ) और विधायक इलेवन के मध्य हुए मुकाबले में स्वास्थ्य विभाग (health Department ) की टीम ने विधायक इलेवन को नौ रन से परास्त कर विजय हासिल की।

इस प्रतियोगिता में विभिन्न विभागों सहित पत्रकार एकादश, विधायक एकादश के कुल 29 टीमों ने हिस्सा लिया और लीग मैच, क्वार्टर फायनल तथा सेमी फायनल मैच में सभी टीमों ने बेहतर प्रदर्शन किया। संध्या से होने वाली इस क्रिकेट प्रतियोगिता का खेलप्रेमी दर्शकों ने भी जमकर लुत्फ उठाया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। फाइनल मैच में स्वास्थ्य विभाग  (health Department ) की की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 12 ओवर पूरा करने के पूर्व ही 72 रन बनाकर आलआऊट हो गई। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए मैदान में उतरी विधायक एकादश की टीम के खिलाड़ी एक के बाद एक आउट हो गये और निर्धारित ओवर में 73 रन नहीं बना पाये। इस तरह स्वास्थ्य विभाग (health Department )  की टीम ने विधायक एकादश को नौ रन से हराकर विजय हासिल किया। इस रोमांचक मुकाबले को देखने के लिए नगर के दर्शक भी रात्रि तक मिनी स्टेडियम (Mini stadium ) में उत्साह के साथ डटे रहे और बाजे-गाजे के साथ खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम,  (Shankar Kudiyam,)उपाध्यक्ष कमलेश कारम (Kamlesh Karam )तथा अन्य जनप्रतिनिधियों सहित सीईओ जिला पंचायत पोषणलाल चंद्राकर (Poshanlaal Chandrakar ने विजेता एवं उप विजेता टीम सहित सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। विजेता टीम को ट्राफी सहित 21 हजार रूपये नकद पुरस्कार तथा उप विजेता टीम को ट्राफी के साथ 15 हजार रूपये नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। वहीं मैन आफ द सीरीज (Man of the series ) का पुरस्कार विधायक एकादश के (वासु, ) बेस्ट कैचर वन विभाग के इंद्रजीत भगत, (Indrajit bhagat ) बेस्ट बालर का पुरस्कार विधायक एकादश के केशव तोगर,  (Keshav Togar ) हीटर आफ द सीरीज  (Heater of the series ) का पुरस्कार वन विभाग के संजय मज्जी  (Sanjay Majji ) और फायनल मैच के मैन आफ द मैच (Man of the match ) का पुरस्कार स्वास्थ्य विभाग (health Department) के जितेंद्र तोकल (Jitendra Tokal )को प्रदान किया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here