स्वास्थ्य विभाग और यूनीसेफ ने मिलकर चला रहा टीकाकरण जागरूकता अभियान

0
76

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। स्वास्थ्य विभाग और यूनीसेफ ने मिलकर टीकाकरण के बारे में लोगों में व्याप्त गलतफहमियों को दूर करने का बीड़ा उठाया है। इसके लिए उन्होंने सामुदायिक बैठकों का सहारा लिया है। इस दौरान यूनिसेफ द्वारा विभिन्न गांवों व शहर के मोहल्लों में सामुदायिक बैठक कर बच्चों के टीकाकरण को जरूरी बताया। स्वास्थ्य विभाग और यूनीसेफ के प्रतिनिधियों ने टीकाकरण के प्रति उदासीन परिवारों के हर सवाल का जवाब देकर शंका का समाधान किया, साथ ही टीकाकरण के फायदे भी गिनाए। इस दौरान आम लोगों ने टीकाकरण के पक्ष में सहमति जताई एवम स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने अधिक से अधिक टीकाकरण कराने की जिम्मेदारी ली। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा.हुसैन खान ने बताया कि ब्लाक के गांव में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के तहत प्राथमिक विद्यालय में सामुदायिक बैठक हुई। इसमें नियमित टीकाकरण में सहयोग न करने वाले वैक्सीन एवॉइडस बिहेवियर (वैब) परिवारों के बच्चों का टीकाकरण कराने का प्रयास किया गया। जखौरा ब्लॉक गांव टोरिया में सामुदायिक बैठक के दौरान रीजनल कॉर्डिनेटर यूनिसेफ गणेश पाण्डेय ने बताया कि यह टीकाकरण क्षयरोग, हेपेटाइटिस बी, पोलियो, काली खांसी, डिप्थीरिया, टिटनेस इन्फ्लुएन्जा टाइप बी (हिब इफेक्शन), निमोनिया, दस्त, खसरा, रुबेला और दिमागी बुखार जैसी 12 जानलेवा बीमारियों से बचाता है। टीकाकरण न कराने पर बच्चे इन बीमारियों से ग्रसित हो सकते हैं। यूनिसेफ जिला मोबिलाइजेशन सन्मव्यक अर्पिता गुप्ता ने उम्र के अनुसार बच्चो का टीकाकरण जरूरी है। उन्होंने बताया कि नियमित टीकाकरण सप्ताह में दो दिन हर बुधवार और शनिवार को किया जाता है। ग्रामीण सत्र स्थलों पर गर्भवती व बच्चों का टीकाकरण किया जाता है। टीकाकरण न कराने पर बच्चे इन बीमारियों से ग्रसित हो सकते हैं व इन बीमारियों का इलाज में काफी पैसा भी खर्च हो जाता है। राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम शासन का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इसलिए अभी जनपद में विशेष टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। विशेष कार्यक्रम चलाने का मकसद जनपद शतप्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करना है। बिरधा ब्लॉक जाखलौन, बंट, उत्तमधाना, जखौरा ब्लॉक के लखनपुरा, ननौरा, नगवास, टोरिया महरौनी के बी.बी.सिंह, सैदपुर, गड़ोली, पिसनारी, कसाई मंडी, गोविंद नगर में यूनिसेफ के ब्लॉक मोबिलाइजेशन समन्वयक कौसर अली, रामकिशोर, विजयकांत, अब्दुल समी द्वारा सामुदायिक बैठक के माध्यम से लोगों को सही समय पर सभी को टीके लगवाने के लिए जागरूक किया। शिक्षक बृज बिहारी ने ग्राम गडोली, महरोनी में एवं डा.ए.के सिंह, बी.बी.सिंह व जखौरा ब्लॉक के ग्राम टोरिया के प्रधान ने टीकाकरण की जानकारी प्रदान की। इस मौके पर ग्राम प्रधान, कोटेदार, ग्राम सहायक, शिक्षा मित्र एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here