अवधनामा संवाददाता
10 जुलाई को हुआ था उद्घाटन, उसी दिन से बंद पड़ी है हेल्थ मशीन
जांच कराने को लेकर परेशान हो रहे मरीज, विभाग नही दे रहा ध्यान
कुशीनगर। सरकार आम लोगों की स्वास्थय सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए समस्त सीएचसी पर हेल्थ एटीएम लगवाकर निशुल्क जांच मुहैया कराई है, लेकिन स्वास्थय विभाग की लापरवाही से ये हेल्थ एटीएम शो पीस मात्र बनकर रह गए है। या तो संबंधित कर्मचारी को मशीन के बारे में जानकारी ही नहीं है, या ठीक से प्रशिक्षित ही नही लिए है। ऐसा ही एक मामल कुशीनगर जिले के सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र मोतीचक मथौली का है। यहां पिछले माह 10 जुलाई को हेल्थ एटीएम मशीन का उद्घाटन नगर अध्यक्ष नवरंग सिंह द्वारा किया गया था, जो उद्घाटन के दिन से ही बंद पड़ा हुआ है। उद्घाटन के 24 दिन हो गए लेकिन उक्त मशीन से अब तक एक भी मरीजों का जांच नही हो पाया है।
बता दें कि शासन ने जिले में हेल्थ एटीएम मशीन (आटोमेटेड टेलर मशीन) लगवार एक बड़ी सौगात दी है। इस हेल्थ एटीएम से लगभग 59 तरह की जांच हो सकती है। इसमें 16 तरह की जांचें सामान्य हैं, जिसमें खून के नमूने की जरूरत नहीं पड़ती है। सीएचसी मोतीचक मथौली में तैनात एलटी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि जिस दिन मशीन का उद्घाटन हुआ उसी दिन संबंधित कंपनी के नामित प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया था। इस मशीन को ऑपरेटिंग के लिए ठीक से प्रशिक्षण नही दिया गया। एलटी ने यह भी बताया कि उक्त मशीन को चलाने के लिए हाई वोल्टेज विद्युत की सप्लाई व यूपीएस की जरूरत है। यूपीएस के अभाव में हेल्थ मशीन नही चल पा रहा है। ज्ञात हो कि हेल्थ एटीएम लगा दिए गए है लेकिन उन्हें चलाने के लिए प्रशिक्षण नहीं दिया गया। इस कारण यह हेल्थ एटीएम बेकार पड़े हैं।
हेल्थ मशीन से 59 प्रकार की होती है जांच
सीएचसी में हेल्थ एटीएम लग जाने के बाद 59 प्रकार की जांच की सुविधा है। इसमें हीमोग्लोबिन, लिपिड प्रोफाइल, मधुमेह, डेंगू, मलेरिया, टीएलसी, डीएलसी, ऑक्सीजन स्तर, ईसीजी, रक्तचाप, डिहाईड्रेशन, मोटापा, ब्लड शुगर, कोलस्ट्रोल आदि जांच हो जाती है। हेल्थ एटीएम से जांच रिपोर्ट लोगों को ईमेल या मोबाइल पर भी मिल सकेगी। हेल्थ एटीएम से जांच मरीजों को लंबे समय तक रिपोर्ट का इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा। साथ ही वजन, लंबाई और बीएमआई की भी जांच हो सकेगी।
इस संबंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ राजेश कुमार मद्धेशिया ने बताया कि हेल्थ एटीएम मशीन चलाने के लिए एलटी तैनात है। प्रशिक्षण ठीक से नही कर पाए है। चूंकि टेक्निकल मशीन है, धीरे धीरे समझ में आ जायेगा। इन्हे प्रशिक्षण दिलाने के लिए उच्चाधिकारियों से वार्ता हुई है, जल्द प्रशिक्षण लेंगे।
बोले सीएमओ
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुरेश पटारिया ने कहा कि जिले में एक मास्टर ट्रेनर आ गए है, जल्द ही इन्ही के द्वारा समस्त सीएचसी के एलटी को प्रशिक्षण दिलाया जायेगा और हेल्थ एटीएम को ठीक से संचालन कर मरीजों का जांच शुरू कर दिया जायेगा।