अवधनामा संवाददाता
आजमगढ़। रौनापार थाना क्षेत्र में कक्षा 7 की छात्रा के बुलाने के बाद भी प्रबंधक के कक्ष में अकेले न जाने पर उससे मारपीट की गई और जब शिकायत करने छात्रा की मां स्कूल पहुंची तो उससे भी मारपीट की गई। इसके बाद घर पर भी प्रबंधक द्वारा मारपीट की गई। छात्रा की मां सुनीता यादव पत्नी जितेंद्र यादव के अनुसार स्कूल सोहरा भार में ओम शांति शिक्षा निकेतन के नाम से है। रौनापार थाना के महुला पुलिस चौकी पर जब पीड़िता का परिवार पहुंचा तब उन पर ही समझौते का दबाव बनाया जाने लगा और सादे कागज पर दस्तखत भी करा लिया गया। कार्रवाई न होता देख पीड़ित परिवार ने जिला मुख्यालय पहुंच कर एसपी ऑफिस में गुहार लगाई। पीड़िता छात्रा का कहना है कि प्रबंधक उसपर बुरी नजर रखता है और इसीलिए अकेले अपने कक्ष में बुला रहा था। जब नहीं गई तब अन्य सीनियर छात्राओं से पीड़ित छात्रा का झगड़ा करा दिया। इसके बाद प्रबंधक ने पीड़िता छात्रा को मारपीट दिया। किसी ने मारपीट का वीडियो बना दिया। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल रोसिया के अनुसार मारपीट के सभी उपलब्ध वीडियो का परीक्षण कराया जा रहा। इसके अलावा वहां मौजूद लोगों से बयान लिया जायेगा। उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।