Wednesday, September 17, 2025
spot_img
HomeBusinessHDFC Bank पहली बार दे सकता है बोनस शेयर, बोर्ड बैठक में...

HDFC Bank पहली बार दे सकता है बोनस शेयर, बोर्ड बैठक में होगा फैसला

HDFC Bank 19 जुलाई को होने वाली अपनी बोर्ड बैठक में कुछ अहम फैसलों पर विचार कर सकता है। इनमें सबसे अहम है—बैंक की ओर से अपने शेयरधारकों को पहली बार बोनस शेयर देने की संभावना। इसके साथ ही, बैंक स्पेशल डिविडेंड के प्रस्ताव पर भी चर्चा करेगा।

देश का सबसे बड़ा बैंक माने जाने वाला HDFC Bank मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से सबसे ऊपर है, जिसकी बाजार पूंजी लगभग ₹15.39 लाख करोड़ है। यह न केवल प्राइवेट सेक्टर, बल्कि पब्लिक सेक्टर बैंकों को भी पीछे छोड़ चुका है।

बोनस के साथ मिल सकता है स्पेशल डिविडेंड भी

बैंक की एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, 19 जुलाई को प्रस्तावित बोर्ड मीटिंग में जहां बोनस इश्यू पर विचार किया जाएगा, वहीं चालू वित्त वर्ष 2026 के लिए स्पेशल अंतरिम डिविडेंड का प्रस्ताव भी रखा जाएगा। अगर बोर्ड इन प्रस्तावों को मंजूरी देता है, तो रिकॉर्ड डेट की घोषणा बाद में की जाएगी। इसी दिन बैंक वित्तीय वर्ष 2026 की पहली तिमाही के नतीजे भी पेश करेगा।

पहले हो चुका है स्टॉक स्प्लिट

बोनस शेयर देने की दिशा में यह पहला कदम होगा, लेकिन इससे पहले HDFC Bank ने 2011 और 2019 में अपने शेयरों का विभाजन (Stock Split) किया था। बीते छह महीनों में बैंक के शेयर ने करीब 21% तक का रिटर्न दिया है। 16 जुलाई को HDFC Bank का शेयर 2018 रुपये पर खुला और दिन के दौरान 2022.70 रुपये तक चढ़ा। इस वक्त शेयर 2006 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है और बाजार में गिरावट के बावजूद इसमें मजबूती देखने को मिल रही है।

नजरें अब 19 जुलाई की बैठक पर

अब निवेशकों और बाजार दोनों की नजरें 19 जुलाई को होने वाली इस अहम बैठक पर टिकी हैं। अगर बोनस शेयर और स्पेशल डिविडेंड दोनों को मंजूरी मिलती है, तो यह बैंक के शेयरधारकों के लिए बड़ा तोहफा साबित हो सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular