अवधनामा संवाददाता
रूदौली अयोध्या (Rudauli Ayodhya) रुदौली शहर के मीरापुर मोहल्ले में सोहबतियाबाग में लगने वाला ज़ोहरा बी का प्रसिद्ध मेला इस वर्ष कोविड महामारी लॉकडाउन के कारण नही लग सका , दरगाह कमेटी ने इस बार कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए सादगी के साथ उर्स की रस्म अदा करवाया
आपको बता दे कि हर वर्ष ज़ोहरा बी के उर्स के मौके पर सोहबतियाबाग के मेले में अमेठी इलाहाबाद आदि से हज़ारों की संख्या में अकीदतमंद जायरीन पैदल चल कर आते थे, कोरोना आंशिक कर्फ्यू के चलते लोगो ने अपने अपने घरों में राह कर नियाज़ दिलवाई और दुनिया से इस बीमारी के खत्म होने की दुआ की
दरगाह कमेटी से जुड़े मुनीर अहमद उस्मानी ने बताया कि 29 मई को ज़ोहरा बी के वालिद हज़रत मीरा शाह रहमतुल्लाह अलय के उर्स की रस्म (गागर चादर) आदि दरगाह कमेटी के चंद लोगों ने अदा की थी, दूसरे दिन 30 मई को हज़रत ज़ोहरा बी रह. का चिरागदान रस्मे शादी के रूप में सादगी से मनाया गया।
इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता एखलाक राजा, हाजी अमानत अली, सभासद प्रतिनिधि प्रदीप यादव, शाह आलम, मो० अफ़ज़ाल सहित आदि लोगों ने भी दरगाह पर हाज़री लगाई।
Also read