हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा हज़रत इमाम हुसैन अस का 2 फ़रवरी को जन्मदिन

0
11

जलालपुर अम्बेडकरनगर इस्लाम धर्म के आखरी पैगम्बर हज़रत मुहम्मद साहब के छोटे नवासे हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम का जन्म दिन 02 फरवरी को नगर व क्षेत्र में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जाएगा। उक्त अवसर पर मस्जिदों व इमाम बाड़ों में महफ़िल व नज़र नियाज़ का आयोजन धार्मिक संगठनों व अंजुमनो द्वारा किया जाएगा। नगर के मोहल्ला जाफराबाद स्थित हुसैनी इमामबाड़ा परिसर में हुसैनी मिशन के तत्वावधान में जश्न आफताब -ए-इंसानियत में उलमा-ए-कराम हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालेंगे। तीन शाबान(1 फरवरी)की पूर्व संध्या पर मौलाना गजनफर अब्बास तूसी,2 फरवरी को प्रातः10 बजे मौलाना सैयद कमर सुल्तान रिजवी दिल्ली  व शाम को 4 बजे मौलाना शाहिद हसन रिजवी मुम्बई  तकरीर करेंगे। वहीं 2फरवरी की रात्रि में मौलाना शाहिद हसन रिजवी हज़रत अबुल फजलिलअब्बास के व्यक्तित्व पर रोशनी डालेंगे।इसी कड़ी में 1 फरवरी की रात्रि में जाफराबाद स्थित बड़ा इमामबाड़ा में अंजुमन अब्बासिया के बैनर तले जश्न इमाम हुसैन में शायरों व कवियों का जमावड़ा होगा। कार्यक्रम में आज़ाद परिंदा,नकी बनारसी,फिदवी लखनऊ,यावर उन्नावी,वहदत जौनपुरी,अंसर जलालपूरी, रज़ा बनारसी,नवाब जौनपुरी,नसीम घोसी, उरूज़ गाज़ीपूरी, अज़हर कायमी के अलावा स्थानीय शायर कलाम पेश करेंगे। उक्त जानकारी अंजुमन के संयोजक मोहम्मद मेंहदी ने दी है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here