Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeMarqueeबाल विवाह के खिलाफ हयातनगर थाना प्रभारी ने पुलिस कर्मियों को शपथ...

बाल विवाह के खिलाफ हयातनगर थाना प्रभारी ने पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाई

जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन के तहत चलाया जा रहा है जिले में अभियान

 

अवधनामा बाल विवाह मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने की दिशा में पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई द्वारा जिले के सभी थानों को जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन के प्रोजेक्ट मैनेजर गौरीशंकर चौधरी द्वारा चलाए जा रहे बाल अपराधों के खिलाफ अभियान में सहयोग करने के निर्देश दिये थे जिसके अनुपालन में बुधवार को थाना हयातनगर प्रभारी चमन सिंह ने थाने में कार्यरत सभी पुलिस कर्मीयों को बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलाई। और सभी पुलिसकर्मियों को अपने अपने क्षेत्र में बाल अपराधों पर नियंत्रण करने में प्रयत्न संस्था का पूर्ण सहयोग करने के निर्देश दिये। जनपद सम्भल में बाल अपराधों के खिलाफ गौरीशंकर चौधरी लगातार अभियान चला रहे है और अब तक बहुत बच्चों को बाल श्रम से मुक्त करा चुके है और बाल विवाह के साथ ही बाल तस्करी जैसे अपराधों को भी उजागर कर चुके है थानाध्यक्ष चमन सिंह ने कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक बुराई और कानून का उल्लंघन है, जो बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य और विकास में बाधा है। उनके सपनों को साकार होने से रोकता है। इसलिए समाज में किसी भी बालिका का बाल विवाह न हो। बच्चे हमारे देश के भविष्य है और उनके अधिकारों की रक्षा करना पुलिस का कर्तव्य है अतः हम किसी भी हालत में बाल अपराध नहीं होने देंगे आम जनमानस भी अगर कहीं बाल अपराध होते देखते हैं तो पुलिस को 112 नंबर या चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर अथवा जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन की टीम को सूचना दे सकते है।l.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular