भगवान परषुराम के प्रकटोत्सव सादगी से मना किया हवन यज्ञ

0
109

Havan Yajna forbidden with the simplicity of Lord Parshuram's manifestation

 

अवधनामा संवाददाता

कोरोना महामारी से मुक्ति को की प्रार्थना

सहारनपुर। (Saharanpur) अक्षया तृतीया पर आज श्री लक्ष्मी नारायण भगवान परशुराम मंदिर में आज भगवान परशुराम का प्रकटोत्सव सागदी पूर्ण तरीके से मना हवन यज्ञ कर देश से कोरोना महामारी की मुक्ति को प्रार्थना की गयी। इस दौरान पूरे क्षेत्र मंे हवन यज्ञ कुण्ड को भ्रमण कराकर पूरे क्षेत्र का वातावरण शुद्ध किया गया इस अवसर पर गरीबों को मास्क, सैनेटाईजर, दवाई एंव राषन का वितरण किया गया और समाज के सामर्थ व्यक्तियों से जरूरत मंदों लोगों सेवा करने का आह्वान भी किया।

आज लक्ष्मी नगर पंत विहार स्थित श्री लक्ष्मी नारायण भगवान परशुराम मंदिर में भगवान परशुराम का प्रकटोत्सव पर आज मंदिर अधिष्ठाता अशोक कुमार शांडिल्य के सानिध्य में प्रातःकाल हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इस दौरान कोरोना महामारी से मुक्ति की प्रार्थना कर हवन में पुर्णाहुति दी गयी। इस अवसर पर मंदिर अधिष्ठाता पं.अशोक कुमार शांडिल्य ने कहा कि आज भगवान परशुराम का प्रकटोत्सव के अवसर पर हम प्रभु से प्रार्थना करते है कि इस संकट की घड़ी को शीघ्र हरण कर लिया गया और कोरोना महामारी व अन्य बीमारियों से आमजन को मुक्ति दिलायें। उन्होंने कहा कि भक्तों की रक्षा के लिए भगवान विष्णु ने भगवान परशुराम का अवतार लेकर पृथ्वी से अत्याचार, अनाचार मिटाने का काम किया और हमारी प्रभु से यही प्रार्थना है कि कोरोना महामारी से शीघ्र ही सभी को मुक्ति दिलायें। इस दौरान हवन कुण्ड को पूरे क्षेत्र में भ्रमण कराया गया, जिससे कि क्षेत्र का वातावरण शुद्ध हो सकें और लोगों को महामारी से मुक्ति मिल सकें। पूर्व विधायक सुरेन्द्र कपिल ने भी अपने संदेश के माध्यम से कहा कि सभी लोग इस महामारी से मुक्ति को ईश्वर से प्रार्थना करें। क्योंकि मौजूदा समय अत्याधिक संकट भरा चल रहा है और हर कोई अपने प्राणों की रक्षा के लिए चिंतित है, ऐसे में प्रभु ही हमें इस संकट से उबार सकते है। इस दौरान सुखपाल सैनी, चै.रणबीर सिंह, ठाकुर सोमपाल, चोधरी विरेन्द्र तोमर, विनोद स्वामी, रामकुमार आदि ठाकुर, गौरव, ग्रवित, विशेष कुमार, विपुल सैनी, विवेक सैनी, वैभव, श्रीमती वीना शर्मा, गायित्री शर्मा, अंशी, श्रीमती राकेश, सरोज, ने सोशल डिस्टेन्सिंग के साथ भगवान परशुराम की आरती उतारी और महामारी से मुक्ति की प्रार्थना की। इस अवसर पर गरीबों को मास्क, सैनेटाईजर, दवाई एंव राषन का वितरण किया गया और समाज के सामर्थ व्यक्तियों से जरूरत मंदों लोगों सेवा करने का आह्वान भी किया।

इसके अलावा मोरगंज जोड़ कुआं कंडेरो मंदिर में कोरोना महामारी के कारण सादगी के साथ भगवान परशुराम का जन्मोत्सव मनाया गया। पंडित शुभम आचार्य ने कहा कि भगवान परशुराम की पूजा करने से साहस में वृद्धि, भय से मुक्ति मिलती है। भगवान श्री परशुराम को श्री हरि विष्णु का छठा अवतार माना जाता है। इनका जन्म पुत्रेष्टि यज्ञ से हुआ था और श्री भगवान शिव ने इन्हें परशु दिया था। जिसके कारण ही इन्हें परशुराम के नाम से जाना जाता है। भगवान श्री परशुराम से बस हम सबकी यहीं प्रार्थना है कि जिस तरह से उन्होंने राक्षसों का वध किया, ठीक उसी तरह से इस कोरोना महामारी को दुनिया से खत्म कर दो। इस अवसर पर आचार्य शुभम कोशिक, आचार्य शुभम अत्री, आचार्य बृजमोहन, आचार्य शिव ओम उपस्थित रहे।

उधर, राधा विहार स्थित महाशक्ति पीठ वैष्णवी महाकाली मंदिर में भगवान परशुराम जयंती एवं अक्षया तृतीया पूजा की गयी। इस अवसर पर स्वामी कालेन्द्रानंद महाराज ने कहा कि अधर्म का नाश कर धर्म की स्थापना हेतु भगवान परशुराम ने अवतार लिया था। श्रीरामकृष्ण विवेकानंद संस्थान के तत्वावधान मंे आयोजित परशुराम जयंती एवं अक्षया तृतीय पूजा का आयोजन किया गया। जिसमे विधि पूर्वक मंत्रोच्चारण के पश्चात भगवान परशुराम की पंचामृत से पूजा की गयी और अक्षया तृतीय के पुण्य मंगल कलश की पूजा कर विश्व कल्याण एवं कोरोना महामारी से मुक्ति की कामना की गयी। इस अवसर पर स्वामी कालेन्द्रानंद महाराज ने कहा कि जब-जब धर्म की हानि होती है, तो भगवान को पाप का नाश करने हेतु धर्म की पुर्नस्थापना के लिए अवतार लेना पड़ता है। पापियों का नाश कर भगवान परशुराम संसार मे धर्म की पुर्नस्थापना को अवतरित हुए थे। इस अवसर पर आचार्य अजित शर्मा, पं.नीरज मिश्रा, पं.ऋषभ शर्मा, पं.मयंक शर्मा, पं.वासुदेव वत्स, नरेश चंदेल आदि उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here