दुखद व शर्मनाक घटना है बुलडोजर की कार्रवाई : अजय राय
हाटा मदनी मस्जिद प्रकरण मामला
कुशीनगर। हाटा मदनी मस्जिद ध्वस्तीकरण को लेकर सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। चौथे दिन बुधवार को उप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने मस्जिद ध्वस्तीकरण का जायजा लिया। उन्होंने मस्जिद कमेटी के लोगों से मुलाकात की और कहां की कांग्रेस पार्टी उनकी लड़ाई हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक लड़ेगी।
निरीक्षण के बाद श्री राय ने कहा कि मस्जिद ध्वस्तीकरण का मामला सदन में उठाऊंगा। उन्होंने कहा कि योगी के इशारे पर ये कारवाई हुई है। इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। जिस तरह से मस्जिद को ध्वस्त किया गया है, कुरान पाक को जमींदोज बहुत ही दुखद है। नगर पालिका के ईओ और चेयरमैन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने इस कार्यवाई को मुख्यमंत्री के इशारे पर की गई कार्रवाई बताया। कहां की मस्जिद पर प्रशासन द्वारा की गई बुलडोजर की कार्रवाई शर्मनाक है। कहां की योगी सरकार अपने नाकामियों को छुपाने व माहौल में तनाव पैदा करने के साथ भाईचारा बिगड़ने की कोशिश कर रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह कार्यवाई उनके इशारे पर की गई कार्रवाई है। कहां की मस्जिद पक्ष को लेकर कांग्रेस यूपी से लेकर दिल्ली तक खड़ी रहेगी। उन्होंने मस्जिद कमेटी के लोगों से मुलाकात की और कहां की कांग्रेस पार्टी उनकी लड़ाई हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक लड़ेगी। वहीं मस्जिद कमेटी का कहना है कि प्रशासन के द्वारा जो भी नोटिस जारी किया गया था उसका लिखित जवाब दिया गया था। इसके अलावा 8 फरवरी 2025 तक हाईकोर्ट से स्टे लिया गया था। 8 फरवरी 12 बजे रात को स्टे समाप्त हुआ। 9 फरवरी को जेसीबी लगाकर मस्जिद तोड़ने की कार्यवाही शुरू कर दी गई। हमे नया नोटिस तक नही दिया गया, जो असंवैधानिक है। जबकि प्रशासन का कहना है कि मस्जिद कमेटी को तीन बार नोटिस जारी किया गया। किंतु संतोष जनक जवाब नहीं दिया गया। मस्जिद के जिस हिस्से का ध्वस्तीकरण हुआ है, उसका बिना नक्शा पास कराए ही अवैध निर्माण किया गया है। इस दौरान कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व मस्जिद पक्ष के लोग सहित अन्य मौजूद रहे।
Also read