हसीना बेगम को इस वजह से पाकिस्तान की जेल में गुज़ारने पड़े 18 साल

0
168

अवधनामा ब्यूरो

नई दिल्ली. अपने रिश्तेदारों से मुलाक़ात करने पाकिस्तान गईं हसीना बेगम को वतन वापसी के लिए 18 साल इंतज़ार करना पड़ा. यह 18 साल मुश्किलों भरे साल थे. इस दौरान उन्हें जेल में रहना पड़ा.

औरंगाबाद की रहने वाली हसीना बेगम अपने रिश्तेदारों से मुलाक़ात करने 18 साल पहले पाकिस्तान गई थीं लेकिन वहां उनका पासपोर्ट खो गया. पासपोर्ट न होने की वजह से पाकिस्तान पुलिस ने उन्हें लाहौर जेल भेज दिया.

जेल में रहते हुए हसीना बेगम की कोई सुनवाई नहीं हुई. इस सम्बन्ध में औरंगाबाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कराई. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद यह मामला जब पाकिस्तान की कोर्ट में पहुंचा तब सुनवाई शुरू हुई.

पाकिस्तान की अदालत ने सुनवाई के बाद यह पाया कि हसीना बेगम बेगुनाह हैं और पासपोर्ट खो जाने की वजह से पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अदालत ने जांच करवाई तो पता चला कि हसीना बेगम भारत के औरंगाबाद की रहने वाली हैं. उनकी शादी सहारनपुर निवासी दिलशाद अहमद से हुई है. जहाँ उनके नाम पर घर भी है.

यह भी पढ़ें : कांग्रेस ने पूछा, केन्द्र बताये तेल से कमाए 20 लाख करोड़ कहाँ गए ?

यह भी पढ़ें : जम्मू में फिर मिली सुरंग, BSF ने नाकाम की आतंकियों की घुसपैठ की साज़िश

यह भी पढ़ें : नौ राज्यों तक पहुंचा बर्ड फ्लू, महाराष्ट्र में मारी गईं 40 हज़ार मुर्गियां

यह भी पढ़ें : मेरठ में स्पोर्ट्स यूनीवर्सिटी शुरू करेगी योगी सरकार

अदालत के आदेश पर उन्हें जेल से रिहा कर भारत के अधिकारियों को सौंप दिया गया.65 साल की हसीना बेगम हिन्दुस्तान पहुंचकर रो पड़ीं. उन्होंने कहा कि बगैर किसी गुनाह के उन्हें 18 साल जेल के सीखचों में गुज़ारने पड़े. रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए उन्होंने औरंगाबाद पुलिस का शुक्रिया अदा किया.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here