अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र। प्रदेश सरकार युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित संगठन युवक मंगल दल की सदर ब्लॉक के लोहरा गांव में रजिस्टर्ड जमीन पर हुए कब्जे की शिकायत पर जिला प्रशासन ने जमीन को खाली करा दिया है।बता दें कि सम्पूर्ण समाधान दिवस पर एसडीएम सदर को ज्ञापन सौंपा गया था।प्रदेश सरकार के यूथ आइकॉन एंव युवक मंगल दल के जिलाध्यक्ष सौरभ कांत पति तिवारी ने खेल मैदान का निरीक्षण किया था उसके बाद जिलाधिकारी सोनभद्र को सम्बोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा था।श्री तिवारी ने कहा कि हमे पूरा विश्वास था कि प्रशासन कब्जे को जरूर मुक्त कराएगा क्योंकि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री युवाओ और खिलाड़ियों का बहुत सम्मान करते हैं और उन्हें उचित आवसर प्रदान करने के लिए प्रयासरत है।उन्होंने कहा कि खेल मैदान खाली होने से युवाओ और खिलाड़ियों में काफी हर्ष है।वही कार्यकारी अध्यक्ष मनोज कुमार दीक्षित ने जनपद के जिलाधिकारी,अपर जिलाधिकारी,उप जिलाधिकारी समेत सभी राजश्व कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया है।उधर आदेश के बाद मौके पर पहुंचे संबंधित अधिकारियों ने जमीन की नापी कर पत्थर गाड़ कर खेल मैदान को सुरक्षित कर दिया है।बता दें कि पूरा मामला जनपद सोनभद्र के करमा ब्लाक अन्तर्गत ग्राम सभा लोहरा का है जहां एक व्यक्ति के द्वारा युवक मंगल दल की जमीन पर बोर करवाया जा रहा था। जिसकी सूचना पर क्षेत्रीय युवाओं ने डायल 112 के द्वारा बोर का काम रूकवा दिया गया था।युवक मंगल दल, विंदास ग्रुप व अखण्ड भारत चैरिटेबल ट्रस्ट की टीम के द्वारा संयुक्त रूप से एसडीएम/एडीएम को ज्ञापन सौंपा गया था।जिसकी सुनवाई करते हुए 27 मई 2022 को दोपहर में कानूनगो मान सिंह, लेखपाल मधुपुर संजीव श्रीवास्तव, क्षेत्रीय लेखपाल राजेन्द्र प्रसाद टंडन की उपस्थिति में उक्त मामले का निस्तारण करते हुए जमीन की नापी कर पत्थर गाड़ा गया। इससे युवक मंगल दल की टीम के साथ क्षेत्रीय युवाओं में हर्ष व्याप्त है। इस दौरान अरविंद कुमार सिंह, अरविंद कुशवाहा, एडवोकेट अजय कुमार, रविन्द्र कुमार मौर्य, दिनेश कुमार, प्रदीप कुमार, बृजेश कुमार सिंह, अभिषेक कुमार, अशोक सिंह, पारसनाथ मौर्य, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लोहरा सुरेश बाबू, सफाईकर्मी लोहरा सोनू कुमार, रामलाल चौहान, धर्मेन्द्र कुमार, बलवन्त चौहान, महेंद्र चौहान, गंगेश्वर चौहान, जय सिंह, रामप्रकाश सिंह, हीरालाल सिंह, कपिल देव, चंद्रभान, डॉ राजनरायन मौर्य, सुदामा प्रसाद सहीत बड़ी संख्या में ग्रामीण व क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।
Also read