हनुमान भक्तों ने फिर बना लिया चांदनी चौक में मन्दिर

0
158

अवधनामा ब्यूरो

नई दिल्ली. पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर दिल्ली नगर निगम द्वारा तोड़े गए मन्दिर की जगह पर रातों-रात नया मन्दिर खड़ा हो गया है. यहाँ हनुमान जी की मूर्ति रखकर पूजा अर्चना भी शुरू हो गई है.

उल्लेखनीय है की करीब एक महीने पहले दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर चांदनी चौक में बने हनुमान मंदिर को नगर निगम की टीम ने ढहा दिया था. मन्दिर तोड़े जाने के बाद खूब हंगामा हुआ था और यह एक राजनीतिक विवाद की शक्ल में सामने आया था. इसके लिए बीजेपी ने अरविन्द केजरीवाल की सरकार पर दोष मढ़ा जा रहा था और कोई भी यह बताने को तैयार नहीं था कि यह मन्दिर हाईकोर्ट के आदेश पर तोड़ा गया है. हालांकि नगर निगम के एक अधिकारी ने तब भी कहा था कि इसे हाईकोर्ट के आदेश पर तोड़ा गया है लेकिन उनकी बात किसी ने नहीं सुनी.

यह भी पढ़ें : अयोध्या में जुटेंगे भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज, वजह है यह

यह भी पढ़ें : आर.के. चौधरी समेत कई नेता सपा के हुए, अखिलेश ने कहा 22 में बनायेंगे सरकार

यह भी पढ़ें : किसान महापंचायत में उठी सचिन पायलट को सीएम बनाने की मांग

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में 55 हज़ार नौकरियों का रास्ता साफ़

जिस जगह पर नगर निगम ने मन्दिर गिराया था उस जगह पर स्टील का आस्थाई ढांचा खड़ा कर हनुमान जी की मूर्ति रख दी गई है. महापौर जय प्रकाश ने कहा कि इस आस्थाई ढाँचे को हनुमान भक्तों ने खड़ा किया है. भले ही उन्होंने तय प्रक्रिया का पालन नहीं किया मगर हमें उनकी भावना का सम्मान करना होगा. उन्होंने कहा कि वह दिन में जाकर हनुमान जी का आशीर्वाद लेंगे.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here