प्रदेश स्तरीय सबजूनियर हैंडबाल प्रतियोगिता छह नवम्बर से, मंडल स्तर पर टीमों का हो रहा चयन

0
135

प्रदेश स्तरीय खेल प्रतियोगिता का दौर शुरू हो गया है। कहीं हैंडबाल तो कहीं

कबड्डी प्रतियोगिताओं के दिन तय हो गये हैं। प्रदेश स्तरीय समन्वय सब-जूनियर हैंडबाल बालक

प्रतियोगिता डा.भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम,

अमेठी में छह से नौ नवम्बर के बीच होनी है। इसके लिए जिला और मंडल स्तर पर टीमों की

चयन प्रक्रिया शुरु हो चुकी है।

क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी

अजय कुमार सेठी ने बताया कि प्रदेश स्तरीय हैंडबाल के लिए लखनऊ मंडल के चयनित खिलाड़ी

भी अमेठी में हिस्सा लेंगे। इसके लिए चार नवम्बर को चौक स्टेडियम में अपराह्न ढाई बजे

से जिला एवं मंडल स्तरीय चयन प्रक्रिया होगी। उन्होंने कहा कि सब जूनियर बालक वर्ग

के लिए प्रतिभागी की जन्मतिथि 01-01-2010 होनी चाहिए। पात्रता प्रमाण पत्र एवं जन्मतिथि

प्रमाण पत्र सक्षम स्तर से निर्गत एवं प्रमाणित होना चाहिए। मंडल स्तर पर चयनित खिलाड़ी

अमेठी में आयोजित हैंडबाल प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here