जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हमीरपुर के मध्यस्थता केंद्र में वाद संख्या 1573/2021, जिसमें सुमेरपुर निवासी रवीना खातून और घाटमपुर निवासी शमशाद के बीच दांपत्य संबंधी विवाद था, का समाधान आपसी सुलह के माध्यम से हो गया।
मामले में मध्यस्थ अधिवक्ता चन्द्रशेखर गौतम द्वारा राष्ट्रव्यापी मध्यस्थता अभियान के तहत दोनों पक्षों से वार्ता कर सुलह कराई गई। आपसी सहमति के पश्चात दोनों ने साथ रहने की स्वीकृति दी और न्यायालय परिसर से ही रवीना खातून को शमशाद के साथ विदा किया गया।
मध्यस्थता प्रक्रिया के सफल निष्पादन पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने संतोष व्यक्त किया और समाधान को शांतिपूर्ण वैवाहिक विवाद निपटान की दिशा में सकारात्मक पहल बताया।