चार माह बाद मिला अधजला कंकाल

0
83

जिले के अन्तर्ग पड़ने वाले सुबाथू छावनी क्षेत्र में करीब चार महीने बाद रविवार शाम को एक अज्ञात अद्धजला कंकाल मिला है।

रविवार को इसकी सूचना मिलने के बाद प्रशासन व पुलिस हरकत में आई और तलाश शुरू की गई लेकिन कामयाबी हाथ नहीं लगी है । इसलिए सोमवार को इस कार्रवाई को आरंभ किया है। जिसके बाद ही इस रहस्य पर से पर्दा उठ सकेगा ।

छावनी प्रशासन के सफाई कर्मचारियों द्वारा अद्धजलि लाश को खड्ड में धकेल दिया गया था।

ज्ञातव्य है कि छावनी प्रशासन द्वारा रामबाग मार्ग पर स्थित डंपिंग साइट पर कूड़ा फैंका जाता है। इस स्थान पर सफाई कर्मचारियों को अप्रैल महीने में एक अज्ञात अद्धजलि लाश मिली थी, जिसका सिर्फ धड़ और बाजू होने के कारण पहचान करना कठिन था । इसकी बाबत उन कर्मचारियों ने विभागीय आला अधिकारी को सूचना दी थी । लेकिन उनके द्वारा गैर-जिम्मेदाराना रवैया अपनाते हुए इसकी सूचना पुलिस व प्रशासन को नहीं दी थी । उन सफाई कर्मचारियों ने भी इसे हल्के में लेते हुए लाश को खड्ड में धकेल कर मामला रफा-दफा कर दिया था । यह सारी घटना किसी व्यक्ति ने अपने वीडियो कैमरे में कैद कर ली थी । जिसके बाद अब पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना मिली है ।

इसके आधार पर रविवार को एसडीएम सोलन पूनम बंसल, डीएसपी परवाणू प्रणव चौहान समेत कई पुलिस अधिकारी लाश ढूंढने के लिए मौके पर पहुंचे थे । फाेरैंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया । लेकिन इस घटनास्थल पर अब मौजूदा हालात इस कद्र बदहाल हो चुके हैं कि कूड़े के ढेर को हटाने के लिए जेसीबी की मदद भी ली गई।

दूसरी ओर कंकाल की सूचना मिलने पर पुलिस तंत्र ने जांच करते हुए अप्रैल माह में गुमशुदगी की रिपोर्ट को खंगालना शुरू किया । जिसके बाद साथ लगती देलगी निवासी दुर्गा राम जो 24 अप्रैल को दवाई लेने सुबाथू गए थे जिसके बाद से वह घर नहीं लौटे, और ना ही उनकी कोई सूचना परिजनों को आज तक मिली है । उनकी गुमशुदगी की शिकायत पुलिस चौकी सुबाथू में दर्ज करवाई गई थी। पुलिस को शक है कि यह लाश दुर्गा राम की लाश हो सकती है। इसलिए बुजुर्ग दुर्गा राम के परिजनों को भी मौके पर बुलाया गया था। दुर्गा राम के परिजन देलगी पंचायत के पूर्व प्रधान सालगी राम के साथ मौके पर पहुंचे थे।

पुलिस ने छावनी प्रशासन के स्वच्छता एवं सफाई निरीक्षक तथा सफाई कर्मचारियों से भी पूछताछ की है। जिन्होंने साफ तौर पर कहा कि उन्होंने इसकी सूचना अपने विभाग के अधिकारीयों को दी थी । पुलिस इस सवाल को लेकर खासी नाराजगी में दिखी कि क्या कारण रहे कि छावनी प्रशासन द्वारा लाश मिलने की सूचना पुलिस को क्यों नहीं दी गई थी । तथा लाश को खड्ड में क्यों धकेला गया था ।

चार महीने से लाश डंपिंग साइट पर कूड़े का ढ़ेर के नीचे बुरी तरह दब चुकी है ।

छावनी परिषद की अधीक्षक कुलदीप कौर ने कहा कि उन्हें भी रविवार शाम को ही इस मामले बारे पता चला है।

डीएसपी प्रणव चौहान ने इस घटना बारे कहा कि छावनी प्रशासन के सफाई कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है । उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी । फॉरेंसिक टीम द्वारा जांच करवाई जाएगी और लाश का पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत ही इस घटना की असल वजह से पर्दा उठ सकेगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here