हफीज पुत्र अनवर निवासी को अवैध तमंचा सहित गिरफ्तार किया गया।

0
106

Hafeez son Anwar resident was arrested including illegal tamancha.

अवधनामा संवाददता

लखीमपुर खीरी  (Lakhimpur Kheri) थाना धौरहरा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान जिलाबदर अभियुक्त हफीज पुत्र अनवर निवासी रामनगर लहबड़ी थाना धौरहरा खीरी को 01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना धौरहरा पर मु0अ0सं0 136/21 धारा 10 गुण्डा नियंत्रण अधि0 व 137/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया  थाना निघासन पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 160/2021 धारा 3/5/25 आयुध अधिनियम ( शस्त्र कारखाना) में वांछित अभियुक्त छोटन्न पुत्र खलील निवासी ग्राम टापरपुरवा थाना निघासन जनपद खीरी को ग्राम सहतेपुरवा मोड़ से गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 01 अदद अवैध देशी तमन्चा 315 बरामद किया गया है। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी संबंध में थाना निघासन पर आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को  न्यायालय भेजा गया है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here