Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshBarabankiहड़ियाकोल को मिली नई ओपीडी, सांसद ने किया शुभारंभ

हड़ियाकोल को मिली नई ओपीडी, सांसद ने किया शुभारंभ

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। मानव सेवा के लिए विश्व विख्यात श्री राम वन कुटीर आश्रम हड़ियाकोल में हर वर्ष होने वाले निःशुल्क आपरेशन शिविर के अतिरिक्त प्रत्येक गुरुवार को रामकृष्ण मिशन सेवा आश्रम लखनऊ के द्वारा सभी बीमारियों की निःशुल्क ओ०पी०डी० होती है। ट्रस्ट के अनुरोध पर जिले के मरीजों की भारी भीड़ को देखते हुए सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने आश्रम के स्वामी रामज्ञान दास महाराज की पावन स्मृति में अपनी सांसद नीधि से एक ओ0पी0डी0 भवन बनवाकर ट्रस्ट को सौंपा। आज रामकृष्ण मिशन सेवा आश्रम लखनऊ के सचिव स्वामी मुक्तिनाथानन्द महाराज की गरिमामयी उपस्थिति में ओ०पी०डी० भवन का लोकार्पण सांसद ने किया व इलाज कराने आये मरीजों का हाल-चाल लिया। आश्रम में स्थापित रोगहरण हनुमान जी का दर्शन कर मन्दिर के महन्त भगवान दास से आशीर्वाद प्राप्त किया। आज ही स्वामी मुक्तिनाथानन्द ने भवन में रामकृष्ण देव, मां शारदा, स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजन सम्पन्न कराया। कार्यक्रम का संचालन आश्रम के सेवादार मनीष मेहरोत्रा ने किया। इस अवसर पर संघ के वरिष्ठ प्रचारक वीरेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र यादव ब्लाक प्रमुख देवां, शिव कुमार निगम, भाजपा नेता अरविन्द मौर्य, नवीन राठौर मनोज आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular