24 घंटे में हुई 42 मिमी बारिश, शुक्रवार को भी आसार

0
103

दिन व रात के तापमान में रह गया चार डिग्री का अंतर

ग्वालियर-चंबल संभाग में इन दिनों इन्द्र देवता की कृपा खूब बरस रही है। पिछले 24 घंटे में ग्वालियर शहर में 42 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। बादल और बारिश के चलते आज दिन व रात के तापमान में मात्र 4.0 डिग्री सेल्सियस का अंतर रह गया। दिन का पारा 29.5 तो रात का पारा 25.5 डिग्री सेल्सियस ठहर गया। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान संभाग में अधिकांश स्थानों पर बारिश की संभावना जताई है।

ग्वालियर शहर में बुधवार की रात जहां 32.7 डिग्री सेल्सियस बारिश हुई वहीं गुरुवार को सुबह होते ही रिमझिम बारिश शुरू हो गई जो लगभग 11 बजे तक जारी रही। इस दौरान 9.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। बारिश थमने के बाद भी काफी घने बादल छाए रहे। इसके चलते गर्मी के साथ-साथ सूरज भी लापता रहा। यानी आज दिनभर में एक बार भी सूरज के दर्शन नहीं हुए। संभाग के अन्य जिलों में भी मेघ खूब बरसे। बीते 24 घंटे में मुरैना में सर्वाधिक 64.8 तो दतिया में 62.0 डिग्री सेल्सियस बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार इस समय दक्षिण-पूर्वी पाकिस्तान, पूर्वोत्तर राजस्थान और दिक्षण गुजरात में मजबूत मौसम प्रणालियां सक्रिय हैं। पूर्वोत्तर राजस्थान में बने चक्रवातीय परिसंचरण से उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल होते हुए बांग्लादेश में सक्रिय चक्रवातीय परिसंचरण तक द्रोणिका बनी हुई है। इन मौसम प्रणालियों के प्रभाव से हवाओं के साथ आ रही नमी की वजह से अगले 24 घंटे के दौरान में ग्वालियर एवं चंबल संभाग में अधिकांश स्थानों पर कहीं मध्यम तो कहीं तेज बारिश हो सकती है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here