पत्नी को छत से धक्का दिया था, गुमराह करने के लिए कहा पैर फिसल गया

0
55

छत से धक्का देकर पत्नी की हत्या करने के मामले में आरोपी पति गिरफ्तार

पत्नी की हत्या को हादसा बताकर गुमराह करने के आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ सेक्टर-10 पुलिस थाना में महिला के परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है।

जानकारी के अनुसार 22/23 अक्टूबर 2024 की रात को पुलिस चौकी सेक्टर-93 मेंछत से गिरने पर लगी चोंटों के कारण गीता नामक एक महिला की मौत की सूचना मिली थी। इस सूचना पर पुलिस टीम एसजीटी अस्पताल बुढेड़ा पहुंची। मृतका के शव का निरीक्षण करके शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया। मृतक महिला के पिता ने पुलिस टीम को शिकायत देकर कहा कि उसकी बेटी गीता (28) के साथ उसका पति मारपीट करता था। 22 अक्टूबर को उसके दामाद ने उसकी बेटी की वजीरपुर जिला गुरुग्राम में एक खंडहर मकान की छत से धक्का देकर हत्या कर दी। शिकायत पर थाना सेक्टर-10 में केस दर्ज किया गया।

सेक्टर-10 थाना के प्रबंधक निरीक्षक संदीप के नेतृत्व में सहायक उप-निरीक्षक सुरेंद्र कुमार ने अपनी पुलिस टीम के साथ हत्या के आरोपी को गढ़ी हरसरू जिला गुरुग्राम से काबू किया है। आरोपी की पहचान धर्म सिंह उर्फ धर्मु (32) निवासी खेड़ा खेड़ी जिला दौसा (राजस्थान) वर्तमान निवासी शिव एंक्लेव गढ़ी हरसरू के रूप में हुई।

पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी गढ़ी-हरसरू में बाईक रिपेयरिंग का काम करता है। वह अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था। 22 अक्टूबर को आरोपी एक खंडहर मकान में नशा कर रहा था। वहां पर उसकी पत्नी पहुंच गई और इनका आपस में झगड़ा हो गया। इसके बाद आरोपी ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट करके उसे छत से धक्का दे दिया। छत से गिरने पर उसकी पत्नी की मौत हो गई। आरोपी से पुलिस पूछताछ में यह भी पता चला कि हत्या करने के उपरांत उसने अपने ससुराल वालों को गुमराह करने के लिए और पुलिस से बचने के लिए हत्या को हादसा दिखाने का प्रयास किया। उसने कहा कि उसकी पत्नी गीता पैर फिसलकर गिर गई, जिसके कारण उसकी मौत हो गई।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here